Kangana Ranaut ने जताई BJP पार्टी में शामिल होने की इच्छा, इस खास जगह से लड़ना चाहती हैं चुनाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut ने जताई BJP पार्टी में शामिल होने की इच्छा, इस खास जगह से लड़ना चाहती हैं चुनाव

मुद्दा पॉलिटिकल हो या फिर बॉलीवुड से संबंधित कंगना अपनी राय खुलकर रखती है। कई बार कंगना को

कंट्रोवर्सियल क्वीन
कंगना रनौत इन दिनों खूब सुर्खियों में है। कंगना अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी
जाती है। एक्ट्रेस कई बार अपनी राजनीतिक बयानों के चलते चर्चे में रही है। मुद्दा
पॉलिटिकल हो या फिर बॉलीवुड से संबंधित कंगना अपनी राय खुलकर रखती है। कई बार
कंगना को राजनीति में उतरने की भी राय मिली। अब एक्ट्रेस ने खुद राजनीति में उतरने
की इच्छा जाहिर की है। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कंगना ने अपने होमटाउन से
चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

1667109796 resize 11 2

हाल ही में कंगना एक मीडिया
हाउस के कार्यक्रम में पहुंची थी। इस कार्यक्रम में कंगना ने राजनीतिक मुद्दों से
लेकर सामाजिक और देश की समस्याओं पर खुलकर बात की। वहीं, जब कंगना से उनके
राजनीतिक करियर पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने बीजेपी पार्टी में शामिल होने की
इच्छा जाहिर की है। बता दें कि कंगना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है। एक्ट्रेस का
जन्म हिमाचल के भांबला में हुआ है।

1667109831 india politics ceremony bose 6 1662694273276 1662694273276 1667051536782 1667051536782

ऐसे में एक्ट्रेस ने
मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि, मैं राजनीतिक परिवार से आती हूं। मेरे पिता
जी भी राजनीति में थे। हमारा जो भी सिस्टम रहा है
, मेरे पिता ने सारी चीजें कांग्रेस पार्टी के माध्यम से की
थीं। लेकिन
2014 में जब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो अचानक ट्रांसफॉर्मेशन हुआ। मेरे पिता
ने पहली बार मुझे पीएम के बारे में बताया और
2014 में हम ऑफिशियल कांग्रेस से भाजपा में कंवर्ट हो गए।

1667109916 2efabe98d563fdb505f287b71d752a71dd1eb8a539e44e371a7eb4ede6403432

कंगना ने आगे कहा कि, हालात
के मुताबिक अगर भाजपा सरकार मेरी भागीदारी को चाहेगी तो मैं सभी प्रकार की
भागीदारी के लिए तैयार हूं। अच्छा होगा अगर हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे सेवा करने
का मौका दें। तो निश्चित रूप से
, यह सौभाग्य की
बात होगी।

1667109943 kangana1667059891076

वहीं, वर्कफ्रंट की बात
करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म
इमेरजेंसी की शूटिंग में व्यस्त में है। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री
इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लागू की गई इमेरजेंसी पर आधारित है। कंगना फिल्म में
इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।