कंगना रनौत नहीं पहुंचीं कोर्ट, नाराज जज बोले- अगली सुनवाई पर नहीं आईं तो अरेस्ट वारंट होगा जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत नहीं पहुंचीं कोर्ट, नाराज जज बोले- अगली सुनवाई पर नहीं आईं तो अरेस्ट वारंट होगा जारी

जावेद अख्तर के मानहानि केस की सुनवाई में कंगना रनौत एक बार फिर हाजिर नहीं हुईं। इस पर

जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था जिसकी आज अंधेरी कोर्ट में सुनवाई थी। जावेद अख्तर पत्नी शबाना आजामी के साथ कोर्ट पहुंचे थे। लेकिन कंगना रनौत आज कोर्ट नहीं पहुंचीं। कंगंना के वकील का कहना है कि एक्ट्रेस की तबीयत खराब है इसी वजह से वह कोर्ट नहीं आई हैं। 
1631612816 javed kangana 1595553873
 कंगना की इस हरकत पर कोर्ट ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं, नाराज अदालत ने साफ शब्‍दों में कंगना को चेतावनी दी है कि अगर वह अगली सुनवाई में कोर्ट नहीं पहुंचती हैं तो उनके ख‍िलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।
1631612834 javed akhtar
कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी का कहना है कि एक्ट्रेस की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से वह कोर्ट में पेश नहीं हो पाई हैं। उनके वकील ने कोर्ट से पेशी में छूट देने की भी मांग की। जिसके बाद कोर्ट ने 20 सितंबर को एक्ट्रेस को कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही जज ने यह भी कहा कि अगर कंगना अगली सुनवाई में कोर्ट के समक्ष पेश नहीं होती हैं, तो उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया जाएगा।
1631612849 kanganaranaut labels
कंगना के वकील ने कोर्ट में कंगना का मेडिकल सर्टिफेकेट पेश करते हुए उनके ना आने की वजह बताई। लेकिन, इसके बाद भी उन्हें अगली सुनवाई में कोर्ट के सामना करना पड़ सकता है। कंगना के वकील ने उनके बचाव में कहा कि जयकुमार भारद्वाज के उन पर लगाए आरोप गलत हैं कि इस मामले की सुनवाई में देरी की जा रही है। 
1631612877 javed akhtar kangana
उन्होंने कहा- ‘कंगना को कोरोना टेस्ट कराना है। अगर वह यहां आती हैं और कोविड पॉजिटिव पाई जाती हैं तो क्या होगा? क्योंकि, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।’ दरअसल, जावेद अख्तर के वकील जयकुमार भारद्वाज का आरोप है कि कई नोटिज जारी किए जाने के बाद भी कंगना कोर्ट नहीं पहुंचीं। वह सुनवाई डिले करने की कोशिश कर रही हैं। अब कंगंना को अगली सुनवाई पर पेश होना ही होगा और अगर वह कोर्ट नहीं आएंगी तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। देखते हैं इस मामले में अब कंगना क्या कमेंट करती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।