कंगना रनौत ने बुलिंग को लेकर किया पोस्ट, बताया लाइफ के विलन से कैसे करे डील? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने बुलिंग को लेकर किया पोस्ट, बताया लाइफ के विलन से कैसे करे डील?

कंगना रनौत अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए मशहूर है। वो दुनिया की परवाह नहीं करती और

कंगना रनौत अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए मशहूर है। वो दुनिया की परवाह नहीं करती और अपने दुश्मनो के साथ कैसे डील करना है वो एक्ट्रेस को बखूबी आता है। लेकिन अब कंगना ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। दरअसल, अब कंगना ने एक बार फिर उन्हें परेशान करने वालों पर निशाना साधा है। 
1659688243 241722469 540961717017207 7053691370785403951 n
एक्ट्रेस ने अपने पुराने इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर करते हुए उन सभी पर तंज कसा है जिन्होंने स्ट्रगलिंग डेज के दौरान उन्हें परेशान किया था। उनका अपमान किया था। कंगना ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन काफी कुछ कह दया है। 
1659688259 thequint 2020 01 dabffd54 94d8 45b2 8d90 591a2c8c43e4 madhavan hero img
कंगना लिखती हैं, ‘मुझे अपमान, असफलता या अपने साथ हुए किसी भी प्रकार के अनुचित व्यवहार जैसे कि हमारे साथ की गयी बुलिंग, का उपयोग कर अपने करियर को रफ्तार देने का आइडिया नहीं पसंद। उन एक्सपेरिएन्सेस को हमारे एम्बिशन या सेल्फ वर्थ को प्रज्वलित करने के लिए ईंधन के रूप में इस्तेमाल करना, यह कभी भी एक अच्छा विचार नहीं है।’
1659688088 kang
‘कभी भी खुद को उन लोगों की नजरों से न देखें जो आपकी सराहना करने में विफल रहते हैं, लेकिन उनकी आलोचना का उपयोग बढ़ने के लिए करते हैं … और जब आप बड़े हो जाते हैं तो इसे उनके चेहरे पर रगड़ना और मजे करना न भूलें। आखिर एक अच्छी हंसी के बिना जीवन क्या है। जो लोग आपके जीवन में विलन बनना चाहते हैं उन्हें कॉमेडियन बनाएं और यह एक अच्छी कहानी होगी… इसे खुद डायरेक्ट करें।’

आपको बता दे, कंगना फिलहाल फिल्म ‘इमरजेंसी’ में बिजी हैं। इंदिरा गांधी के रूप में अपना लुक, जयप्रकाश नारायण के रूप में अनुपम खेर का लुक और अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में श्रेयस तलपड़े का लुक सामने आ चुका है। उम्मीद की जा रही है कि कंगना जल्द ही फिल्म का टीजर रिलीज कर सकती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।