कंगना रनौत ने फ्लैटों को मिलाने वाली खबर से किया इंकार, बीएमसी पर फिर साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने फ्लैटों को मिलाने वाली खबर से किया इंकार, बीएमसी पर फिर साधा निशाना

कंगना के फ्लैटों में गैर- क़ानूनी निर्माण कार्य को गिराने से बीएमसी को रोकने की उनकी याचिका को

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है की कंगना के फ्लैटों में गैर- क़ानूनी निर्माण कार्य को गिराने से बीएमसी को रोकने की उनकी याचिका को खारिज करते हुए यहां एक अदालत ने टिप्पणी की कि कंगना ने अपने तीन फ्लैटों को मिलाते समय स्वीकृत योजना का उल्लंघन किया। एक अदालत ने कंगना द्वारा पिछले हफ्ते दाखिल आवेदन को खारिज कर दिया। 
1609568841 kangana ranaut 1
आदेश में कहा गया है कि कंगना ने शहर के खार इलाके में 16 मंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल पर अपने तीन फ्लैटों को मिला लिया था। जज ने कहा कि ऐसा करते हुए उन्होंने संक एरिया, डक्ट एरिया और आम रास्ते को कवर कर दिया।
1609568863 kangana
अदालत ने कहा, ”ये स्वीकृत योजना का गंभीर उल्लंघन है जिसके लिए सक्षम प्राधिकार की मंजूरी जरूरी है।” जिसके बाद अब इस मामले पर खुद कंगना का रिएक्शन सामने आया है। कंगना ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट करके अपनी सफाई दी।  
कंगना ने लिखा: महाविनाशकारी सरकार द्वारा नकली प्रचार, मैंने किसी भी फ्लैट को ज्वाइन नहीं किया है, पूरी इमारत उसी तरह से बनाई गई है, हर मंजिल पर एक अपार्टमेंट, मैंने इसे ऐसे ही खरीदा है, बीएमसी पूरी इमारत में केवल मुझे परेशान कर रहा है। उच्च न्यायालय में लड़ेंगे। 
1609568719 screenshot 3
अब लगता है कंगना की ये लड़ाई लम्बी चलेगी। देखना होगा की कंगना क्या अपनी बात साबित कर पायेंगी या फिर उन्हें हार माननी पड़ेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।