शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के शुक्रवार को जारी करने पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अगर उक्त फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई तो पंजाब का माहौल खराब हो सकता है। वहीं, आज यानी शुक्रवार को सुबह-सुबह एसजीपीसी के अधिकारी व कर्मचारी इमरजेंसी फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने के लिए बस स्टैंड के समीप पीवीआर सूरज चंदा तारा के बाहर पहुंच गए। फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ एसजीपीसी की अगुवाई में बस स्टैंड स्थित पीवीआर सिनेमा के समक्ष प्रदर्शन शुरू हो गया है।
शिरोमणि गुरुद्वारा ने उठाई बैन की मांग
उन्होंने कंगना पर फिल्म के जरिए सिखों का अपमान करने का आरोप लगाया. SGPC ने अपनी कार्यकारी समिति का प्रस्ताव राज्य के मुख्य सचिव को भेजा, जिसमें उन्होंने इसके बैन की मांग की. प्रस्ताव में ये साफ कहा गया कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग पंजाब में नहीं होने दी जानी चाहिए, क्योंकि ये सिखों को बदनाम करने के लिए बनाई गई है. प्रस्ताव में पंजाब सरकार से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई थी.
लगाया तथ्यों को छिपाने का आरोप
हालांकि, मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. धामी ने पत्र में कहा, ‘अगर ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होती है, तो ये सिख समुदाय को गुस्सा दिलाएगी, जो स्वाभाविक है’. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि फिल्म में 1984 के सिख नरसंहार और श्री हरमंदिर साहिब पर हमलों से जुड़े तथ्यों को छिपाया गया है.
फिल्म में नजर आने वाले कलाकार
बता दें, फिल्म में कंगना न केवल मुख्य भूमिका निभा रही हैं, बल्कि उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है. ये फिल्म 1975 से 1977 तक लगी इमरजेंसी पर आधारित है. फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयास तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाल नायर जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं.