कंगना रनौत ने कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' की शानदार ओपनिंग पर कहीं ये बात, पोस्ट वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ की शानदार ओपनिंग पर कहीं ये बात, पोस्ट वायरल

कंगना रनौत ने भूल भुलैया 2 के लिए पोस्ट लिखा, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मूवी भूल भुलैया 2फैंस का दिल जीतने में कामयाब होती नजर आ रही है। पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी
कमाई कर सभी को खुश कर दिया है। ये फिल्म साल 2022 में अब तक की बॉलीवुड फिल्मों
में सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है।

1653136230 1644392982 kiara advani and kartik aaryan bhool bhulaiyaa 2

इससे पहले रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्स बॉक्स
ऑफिस पर बुरी तरह पीटती नजर आई। कार्तिक की फिल्म के साथ कंगना रनौत की फिल्म
धाकड़ रिलीज हुई थी। हालांकि कंगना की धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ती दिखाई दे
रही है। ऐसे में कंगना ने भूल भुलैया की शानदार ओपनिंग पर फिल्म की पूरी टीम को
बधाई दी है।

1653136134 1148804 2827164745734429375366414068978291168154357n

दरअसल, कंगना ने
अपनी इंस्टा स्टोरी पर भूल भुलैया 2 के लिए पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट पर
उन्होंने लिखा
, “भूल भुलैया 2 को
हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सूखा खत्म करने के लिए बधाई। फिल्म की पूरी टीम को बधाई।”
अपनी इस पोस्ट में अदाकारा ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को टैग भी किया है।

1653136145 screenshot 1

कंगना रनौत को
बॉलीवुड की पंगा गर्ल कहा जाता है वह अक्सर बी-टॉउन स्टार्स से पंगा लेती दिखाई
देती हैं। ऐसे में कंगना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा
है। इससे पहले भी कंगना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्तिक आर्यन की तारीफ
की और उनके एक्टिंग जर्नी की तारीफ की थी।

1653136154 pic

कंगना से अपनी
तारीफ पर कार्तिक ने कहा था कि
मैं सच में खुश
हूं
, उन्होंने ऐसे किया, मैंने उनकी प्रेस कांफ्रेंस
को देखा और उन्होंने जो कहा था। यह जानकर अच्छा लगता है कि जब उनकी जैसी
प्रतीभाशाली एक्ट्रेस से तारीफें और प्रोत्साहन मिलता है। जिन्होने आज तक
परफॉर्मेंस पर परफॉर्मेंस दिए
, उनसे जब ऐसी
तारीफ मिली तो मैं बहुत खुश हुआ।

1653136196 dhaakad movie review out 02

पहले दिन अनीस
बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 14.11 करोड़ का बिजेनस किया है।
वहीं कंगना की फिल्म धाकड़ ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। अब
देखना होगा कि ये दोनों फिल्में वीकेंड पर क्या कमाल दिखा पाती है। क्या कंगना की
धाकड़ वीकेंड पर दर्शकों को थियेटर तक खिंचने में सफल हो पाती है या नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।