Sidharth Malhotra और Kiara Advani के रिश्ते पर Kangana Ranaut ने स्पेशल पोस्ट कर लगाई मुहर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sidharth Malhotra और Kiara Advani के रिश्ते पर Kangana Ranaut ने स्पेशल पोस्ट कर लगाई मुहर!

अब बॉलीवुड की पंगा क्वीन ने तो सीधे-सीधे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिश्ते पर मुहर लगा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इस वक़्त बॉलीवुड से सबसे चर्चित कपल बने हुए हैं। हर तरफ बस इन लव बर्ड्स की ही बातें चल रही हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि जल्द ही कियारा और सिद्धार्थ की शादी राजस्थान के जैसलमेर में होने वाली है। शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को सजाने समेत कई तरह की तैयारियां इस वक़्त ज़ोर-शोर से चल रही हैं। 
1675496256 article 20221029323111383473000
इतना ही नहीं कियारा के लहंगे से लेकर शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट तक सुर्खियों में बनी हुई है। ये बात ओर है कि अभी तक इस कपल ने अपने रिश्ते को पब्लिक्ली एक्सेप्ट नहीं किया है, शादी पर बात करना तो बहुत दूर की बात है। लेकिन अबतक कई बड़े स्टार्स इनकी डेटिंग ओर शादी की खबरों पर इन्डरेक्ट्ली बात करते नज़र आए हैं। वहीं, अब बॉलीवुड की पंगा क्वीन ने तो सीधे-सीधे इनके रिश्ते पर मुहर लगा दी है। 
1675494110 254821597 568123744273383 6355800155360913055 n
दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कपल पर अपना प्यार बरसाया है। वैसे कंगना किसी की तारीफ करें या किसी के लिए कुछ अच्छा बोलें ये कम ही दिखाई देता है। ऐसे में उनका सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लिए किया गया ये पोस्ट वायरल हो गया है। 
1675494084 screenshot 2
आपको बता दें, कंगना रनौत ने सीड और कियारा की एक वीडियो पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘ये कपल कितना प्यारा है… फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही हमें कभी सच्चा प्यार देखने को मिलता है… दोनों एक साथ प्यारे दिखते हैं।’ इसके साथ कंगना रनौत ने सिद्धार्थ और कियारा को टैग भी किया है। 
1675496417 kiara wed 4
वहीं, बात अगर सिद्धार्थ और कियारा की शादी की हो तो कल से इनकी शादी की रस्में शुरू होने वाली हैं। सिर्फ इनके परिवार और करीबी दोस्त ही शादी में शामिल होंगे। अभी कुछ देर पहले कियारा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वो अपनी शादी के लिए रवाना हुई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।