कंगना रनौत ने बहन रंगोली के कहने पर बदला अपना इरादा, फैंस के साथ शेयर की अपनी कोविड से लड़ाई की जर्नी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने बहन रंगोली के कहने पर बदला अपना इरादा, फैंस के साथ शेयर की अपनी कोविड से लड़ाई की जर्नी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कोरोना से मुक्ति पा ली है और अब उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आज एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिये पूरी दुनिया को बताया कि उन्होंने कोरोना से मुक्ति पा ली है और अब उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इसके साथ ही कंगना ने आज सुबह अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था मैंने वायरस को कैसे हराया इस बारे में बहुत कुछ कहना चाहती हूं लेकिन मुझे कोविड फैन क्लब्स को आहत न करने के लिए कहा गया है। हां, वायरस के लिए जरा भी अनादर दिखाओ तो वाकई में कुछ लोग ऐसे हैं जो आहत हो जाते हैं।
1621336053 negative
लेकिन अब कुछ ही घंटों बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है। उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें अपना एक्सपीरियंस शेयर करना चाहिए। तो अब कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उन्होंने कोरोना वायरस को कैसे 10 दिनों में शिकस्त दी है। वीडियो में कंगना रनौत ने कहा ‘नमस्ते दोस्तों, आज मेरी कोरोना की रिपोर्ट आई है जो नेगेटिव है। मैंने सात-आठ दिनों में वायरस को ठीक किया है। पिछली बार जब मैंने इस बारे में कहा था तो कुछ लोग दुखी हो गए थे। इसलिए मेरी कोई इच्छा नहीं थी कि मैं कुछ कहूं यहां पर क्योंकि ऐसा लगता है कि यहां अभिव्यक्ति की कोई आजादी ही नहीं है। ऐसा लगता है कि नकारात्मक लोगों का समूह हमेशा पॉजिटिव लोगों पर यहां हावी रहता है।’

कंगना ने आगे कहा कि ‘लेकिन मेरी बहन ने बोला कि कुछ लोग हैं जिनका बस चले तो आपके सांस लेने से भी उन लोगों को समस्या हो जाए। तो क्या आप उनकी सोच को अपने ऊपर हावी होने देंगी या 99 प्रतिशत सकारात्मक लोग जो आपके अनुभव से फायदा उठा सकते हैं उनके बारे में सोचेंगी। इसलिए मैं लोगों के साथ अपना अनुभव शेयर करना चाहती हूं।’

1621336089 128707977 984068165336373 7380709193433846063 n
इसके बाद कंगना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा ‘दोस्तों सबसे पहले तो डरना नहीं है। क्योंकि जब आप डर जाते हैं तो अपने दिमाग में उस दुश्मन को बैठा लेते हैं और फिर वो आप पर हावी हो जाता है। कोई भी समस्या हो तो उसका समाधान खोजना है। सबसे पहले अपनी समस्या को समझिये कि यह बाहरी है या भीतरी। यहां तो अंदरूनी समस्या है बल्कि आप ही समस्या हैं। क्योंकि वायरस ने आपको ही हाईजैक किया हुआ है। तो स्वाभाविक है कि 80 प्रतिशत जंग आप वहीं जीत जाते हैं। क्योंकि आपको किसी और से मतलब नहीं है सिर्फ खुद को ठीक करना है।’
1621336105 kangna ranaut
उन्होंने कहा ‘आप सुनिश्चित करें कि ये आपकी वजह से किसी और में न फैल पाए। आप खुद तक पहुंचने के लिए चीजों को तीन पार्ट में बाँट लीजिये। फिजिकल, मेन्टल और इमोशनल तौर पर मजबूत बनिए।’ इसके आगे उन्होंने अपनी पूरी टिप्स लोगों के साथ शेयर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।