कंगना रनौत बॉलीवुड के इस दिग्गज को मानती है दुनिया का सबसे Best अभिनेता, तारीफ में कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत बॉलीवुड के इस दिग्गज को मानती है दुनिया का सबसे best अभिनेता, तारीफ में कही ये बात

बॉलीवुड में पंगा क्वीन नाम से मशहूर कंगना रनौत अपनी बड़बोले पन के लिए जानी जाती है। लेकिन

बॉलीवुड में पंगा क्वीन नाम से मशहूर कंगना रनौत अपनी बड़बोले पन के लिए जानी जाती है। लेकिन बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो कंगना के इस बेबाक और बिंदास अंदाज रास नहीं आता है। वैसे ऐसा भी बहुत कम बार होता है जब एक्ट्रेस आगे से खुद किसी अभिनेत्री या अभिनेता की तारीफ करती हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब कंगना ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफों के पुल बांधे और सभी को चौंका दिया। 
1632551640 3
‘सीरियस मैन’ के लिए अंतराष्ट्रीय एमी पुरस्कार में नॉमिनेशन रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की  कंगना रनौत ने दिल खोलकर तारीफ की और उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन अभिनेता बताया।
1632551651 2
 एक्टर के लिए कंगना ने लिखा खास मैसेज…
इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कंगना ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की में लिखा, ‘मुबारक हो सर, निश्चित रूप से आप इस दुनिया में सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं’। इसके साथ ही कंगना ने पृथ्वी का एक इमोजी भी साझा किया।
1632552200 242890571 605696220609107 6458873978155736599 n

इंटरनेशनल  एमी अवॉर्ड में मिले नॉमिनेशंस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपना आभार व्यक्त करके सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। ‘उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, वाह। सीरियस मैन के लिए मुझे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। सीरियस मैंन की टीम, निर्देशक सुधीर मिश्रा, अन्य तथा नेटफ्लिक्स को शुभकामनाएं।
1632551858 screenshot 2
कंगना-नवाजुद्दीन इस फिल्म में साथ नजर आएंगे 
 कंगना रनौत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही एक बड़ी फिल्म में साथ दिखाई देंगे। इस बात पकी पुष्टि खुद कंगना ने की थी। एक्ट्रेस ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते बताया जल्द ही वो एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। वैसे यह पहला मौका होगा जब कंगना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
1632551921 4
मालूम हो अंतर्राष्ट्रीय एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित, ‘सीरियस मैन’ लेखक मनु जोसेफ के 2010 के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतरण है। वहीं इससे पहले  नवाजुद्दीन सिद्दीकी को वीर दास के स्पेशल शो और सुष्मिता सेन अभिनीत सीरीज ‘आर्या’ ने 2021 के अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कारों में भारत के लिए नामांकन हासिल किया है।  
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।