Twitter पर आते ही Kangana Ranaut ने दिखाए तेवर, Pathaan की रिलीज के बीच Bollywood पर निकाली भड़ास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Twitter पर आते ही Kangana Ranaut ने दिखाए तेवर, Pathaan की रिलीज के बीच Bollywood पर निकाली भड़ास

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट रिस्टार्ट होते ही एक्ट्रेस अपने पुराने सिलसिले पर वापस आ गई

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की ट्वीटर पर धमाकेदार वापसी हो गई है। ट्वीटर पर आते ही एक बार फिर कंगना अपने एक्शन मोड में लौट आई हैं। ट्वीटर वापसी के साथ ही कंगना ने बॉलीवुड पर अपनी भड़ास निकाली है।कंगना ये ट्वीट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड पर निशाना साधा है।
1674645804 279872652 686073559173790 9047368641555601356 n
कंगना रनौत का ये ट्वीट इसलिए ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि शाहरुख खान की स्टारर पठान की रिलीज के बीच ही अदाकारा का यूं अचानक बॉलीवुड पर निशाना साधना लोगों को काफी खटक रहा है। मगर खास बात ये है कि अपने इस ट्वीट में उन्होंने कही भी पठान का जिक्र नहीं किया है।
1674645819 295728860 3281774932058852 5231273399980303832 n
कंगना रनौत ने ट्वीटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की क्रिएटिविटी को टारगेट किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड मूर्ख है , जहां एक आर्ट प्रोजेक्ट्स की सफलता का अंदाजा पैसों से लगाया जाता है। हमेशा किसी फिल्म की सक्सेस को उसकी गुणवत्ता के आधार पर ना लेते हुए हमेशा डिजिट के आधार पर तोला जाता है।
1674645834 277694792 289787099990715 2024244160723251120 n
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, “फिल्म इंडस्ट्री इतनी मूर्ख है कि जब कभी भी इसे अपनी सक्सेस को प्रोजेक्ट करना होता है तो ये उसकी क्रिएटिविटी पर फोकस ना कर के हमेशा आपके चेहरे पर डिजिट्स की चमक दिखाने लगती है। ये साफ तौर पर इस बात का इंडिकेशन है कि फिल्म इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड कितना गिरा हुआ है।” 
1674645883 screenshot 1
अपने दूसरे ट्वीट में एक्ट्रेस ने कहा, “सबसे पहले मंदिरों में कला ने जन्म लिया और इसके बाद ये साहित्या और थियेटर तक पहुंची। इतनी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को सिर्फ व्यवसाय के लिए नहीं बनाया गया था। सिर्फ इसलिए नहीं बनाया गया था कि बिलियन-ट्रिलियन डॉलर की कमाई हो।”
1674645890 screenshot 2
1674645896 screenshot 3
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए हमेशा कला की कद्र की जाती है किसी बड़े व्यवसायी की नहीं। अगर कोई आर्टिस्ट आर्ट और कल्चर को इस तरह से पॉल्यूट कर रहा है तो उसे इसे सावधानी से करना चाहिए बेशर्मी से नहीं।” फिल्म पठान की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई है। सोशल मीडिया पर फिल्म पर फैंस के रिव्यू जमकर सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।