शादी की खबरों पर Kangana Ranaut ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मां कहती हैं तुम्हें लड़का मिलना मुश्किल है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी की खबरों पर Kangana Ranaut ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मां कहती हैं तुम्हें लड़का मिलना मुश्किल है’

बॉलीवुड की बेबाक और धाकड़ एक्ट्रेस कही जाने वाली कंगना रनौत हर मुद्दे पर बड़े ही बेबाकी से

बॉलीवुड की बेबाक और धाकड़ एक्ट्रेस कही जाने वाली कंगना रनौत हर मुद्दे पर बड़े ही बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। कंगना इंडस्ट्री में कई हिट फ़िल्में दे चुकी हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। इसी के साथ कंगना बी-टाउन के सेलेब्स पर तंज कसने से भी बाज नहीं आती हैं। ऐसे में अब कंगना का एक और बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। 
1686898842 277323893 3175900099322627 6983076428465232996 n
दरअसल ये बयान किसी और को लेकर नहीं बल्कि खुद कंगना को लेकर ही हैं। जहां कंगना से जब उनके शादी के बारे में सवाल किया गया तो इसपर कंगना का जवाब सबको हैरान कर दिया हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में कंगना ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया कि उन्हें लाइफ पार्टनर की बहुत ज्यादा कमी फील नहीं होती। 100 में से सिर्फ पांच प्रतिशत ही उन्हें कमी महसूस होती है। हालांकि, कंगना अपने लाइफ पार्टनर को लेकर काफी उत्सुक हैं और अभिनेत्री ने अपने पार्टनर को लेकर काफी उम्मीदें भी बांध रखी है।
1686898863 351754434 503704385220962 6036496878165987525 n
कंगना ने अपने बचपन के एक किस्से को साझा करते हुए कहा कि उनकी मां ने बचपन से ही उन पर शादी का प्रेशर डाल रखा था। उनकी मां तो यह तक कह देती थीं कि अगर तुम यह फिल्में और मॉडलिंग वगैरह करोगी तो तुमसे शादी कौन करेगा। 
1686898884 277357625 975142800061763 7258208613676586000 n
लड़का मिलना काफी  मुश्किल हो जाएगा। लाइफ पार्टनर को लेकर कंगना ने अपनी इच्छा जाहिर की और बताया कि वह एक ऐसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं, जो उनकी पर्सनालिटी को निखारे, जो अभिनेत्री को कमतर महसूस न कराए और आपके आउटस्पोकन अंदाज को और खास बनाए।
1686898896 281948408 5344662095596076 5054251824813907289 n
बता दे की कंगना इंडस्ट्री की धाकड़ एक्ट्रेसेस में से एक कही जाती हैं। इसी के साथ कंगना जल्द ही अपनी एक जबरदस्त मूवी के साथ परदे पर धमेदार एंट्री मारने जा रही हैं। 
1686898915 293081475 8000006530040238 4825032508819141718 n
जहां राजनीतिक ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई देखी जाएंगी।  इस फिल्म में  अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशक नायर, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।