Kangana Ranaut ने फैंस को इस तरह दी शिवरात्रि की बधाई, रील नहीं रियल लाइफ में भी शिव भक्त हैं एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut ने फैंस को इस तरह दी शिवरात्रि की बधाई, रील नहीं रियल लाइफ में भी शिव भक्त हैं एक्ट्रेस

आज देशभर में महा शिव रात्रि का पर्व मनाया जा रहा है इस पर्व पर भारत का कोई

बी टाउन की ड्रामा क्वीन कंगना अपने विवादों के चलते खूब सुर्खियों में आए दिन दिखाई देती है। हिंदी सिनेमा में कंगना किसी पहचान की मोहताज नहीं है आए दिन कंगना अपने कंट्रोवर्सिअल अंदाज से चर्चाओं का विषय बनी रहती है ऐसे में एक बार आज फिर कंगना फिर सुर्खियों में आई है।
1676708826 254401961 346193767264160 4205393950561031846 n
दरअसल, आज देशभर में महा शिव रात्रि का पर्व मनाया जा रहा है इस पर्व पर भारत का कोई ऐसा ही व्यक्ति रहा हो जो आज के दिन भगवन शव की पूजा अर्चना ना करे। ऐसे में आम जनता से लेकर सेलेब्रिटीज़ तक भगवन शिव की पूजा करते नजर आ रहे है। बता दे, महा शिव रात्रि के फेस्टिवल के इस जश्न को कंगना ने अपने फैंस के लिए ख़ास बनाया है।

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत ने महाशिवरात्रि के मौके पर सभी देशवासियों को और यू कहे अपने फैंस को स्पेशल तरीके से बधाई दी। कंगना रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी कंगना भगवान शिव की बहुत बड़ी भगत है। इस ख़ास मौके पर कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट फोटो शेयर किया है। इस तस्वीर में कंगना रनौत भगवान शंकर की प्रतीक शिवलिंग की पूजा करती हुई दिखाई दे रही हैं।
1676708855 fpnerlrwaaazqwy
महाशिवरात्रि का पर्व हो और ऐसे में कंगना की तरफ से इस खास अवसर पर कोई विश सामने नहीं आती ऐसा कैसे हो सकता है। कंगना ने अपने ट्विटर पर लिखा- ‘महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं’। जिसके बाद कंगना के इस मैसेज को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही उनके फैंस उन्हें बधाई देते भी नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।