कंगना रनौत ने बॉलीवुड की फ़िल्में फ्लॉप होने के पीछे स्टार किड्स को ठहराया जिम्मेदार,सुनाई जमकर खरी-खोटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने बॉलीवुड की फ़िल्में फ्लॉप होने के पीछे स्टार किड्स को ठहराया जिम्मेदार,सुनाई जमकर खरी-खोटी

कंगना ने कहा की ये सभी जानते हैं की इस वक़्त सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु और

कंगना रनौत जो अपने बयानों और बेबाकी के लिए बॉलीवुड में छाई रहती हैं।  वो एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं।  दरअसल कंगना की जब भी कोई मूवी आने वाली होती हैं कंगना कुछ न कुछ ऐसे कॉन्ट्रोवर्शियल बयान दे देती हैं।  जिसके कारण वह काफी लाइमलाइट में आ जाती हैं। और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं। दरअसल 20 मई को कंगना की फिल्म धाकड़ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।वही फिल्म प्रमोशन के दौरान इस बार कंगना ने स्टार किड्स को निशाना बनाया हैं। 
1652684371 from ethnic outfits to flawless dresses kangana ranaut loves the shades of green on her ensembles 4कंगना ने स्टार किड्स पर साधा निशाना 
दरअसल हाल ही में अपनी फिल्म धाकड़ का प्रमोशन कर रही कंगना काफी फायर मूड में नजर आ रही हैं। एक-एक करके उन्होंने इंडस्ट्री के सारे दिग्गजों पर निशाना साधा है और अब ऐसे में बारी थी स्टार किड्स की, तो कंगना उन्हें कैसे छोड़ देती। कंगना ने बॉलीवुड के स्टार किड्स के लिए जो कहा, उसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
1652684391 screenshot 4
बॉलीवुड की मूवी फ्लॉप होने के पीछे स्टार किड्स का बताया हाथ 
दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट को बयान देते हुए कंगना ने कहा की ये सभी जानते हैं की इस वक़्त सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु और कन्नड़ फिल्में धमाल मचा रही हैं।बात कर ले ‘आरआरआर’  की या फिर  ‘केजीएफ चैप्टर 2’ दोनों ने ही 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है। वहीं, पुष्पा द राइज ने भी हिन्दी बेल्ट पर 100 करोड़ का बिजनेस किया। वही इन फिल्मों के हिंदी वर्शन ने भी बॉलीवुड में पानी फेर दिया हैं। और इन सब के पीछे कारण यह हैं की  दर्शक स्टार किड्स को पसंद नहीं करते हैं और बॉलीवुड में ऐसों की ही फिल्में दी जाती हैं।
स्टार किड्स के लुक पर भी उठाया सवाल 
1652684741 ani 20220513003 0 1652606700405 1652606724005
इस बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने आगे कहा कि साउथ फिल्ममेकर्स अपने दर्शकों के साथ जुड़े होते हैं। दर्शक उनकी एक्टिंग देख कर खुद को इमेजिन करके रिलेट करते हैं। लेकिन हमारे यहां स्टार्स किड्स पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं फिर वे अंग्रेजी में बात करने लगते हैं और हॉलीवुड फिल्में ही देखते हैं। जिससे उनका एक्सेंट भी अलग होता है। वही कंगना ने तो स्टार्स किड्स के लुक पर भी कमेंट कर दिया जहा कंगना ने कहा की  ‘ये स्टार किड्स देखने में भी अजीब से हैं ऐसे लगते हैं, जैसे उबले हुए अंडे। उनका पूरा लुक बदल गया होता है और लोग उनसे कनेक्ट नहीं कर पाते।’ वही इसपर सफाई देते हुए कंगना आगे कहती हैं, ‘मेरे कहने का मतलब किसी को ट्रोल करना बिल्कुल भी नहीं है।’ 
वही अब कंगना के इस बयान के बाद बॉलीवुड में क्या कंट्रोवर्सी छिड़ती हैं ये देखना काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।