मां के जन्मदिन के खास मौके पर कंगना रनौत ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट,शेयर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां के जन्मदिन के खास मौके पर कंगना रनौत ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट,शेयर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें

अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर

अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाली कलाकारों में से एक हैं। दरअसल कंगना हर एक मुद्दे पर बेबाक तरीके से अपनी राय रखती हैं और इसी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया गया है। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ जब कंगना अपना जवाब देने से चूक गई हो। हाल ही में कंगना ने अपनी मां के बर्थडे के खास मौके पर ट्विटर पर एक स्पेशल मैसेज पोस्ट किया है।
1608973435 15
कई तस्वीरें की पोस्ट
कंगना ने अपनी मां के बर्थडे के खास अवसर पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं। ये फोटोज उनके भाई अक्षत रणौत के शादी के समय पर ली गई थीं।
1608973380 14
 अभिनेत्री के भाई की शादी अभी कुछ वक्त पहले ही उदयपुर में हुई थी। इन तस्वीरों में कंगना अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके माता-पिता साथ में दिखाई दे रहे हैं।
1608973354 13
कंगना ने अपनी मां को किया विश
कंगना ने अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए लिखा,हमारे जन्मदिन पर वह सुबह जल्दी उठ जाती थीं और कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाती थीं। पूजा रखती थीं। अपनी शादी की ज्वैलरी पहनती थीं और हंसी-मजाक करती रहतीं, गाने गुनगुनाती जैसे उनके शरीर में कोई भार ही नहीं है। अब उनके जन्मदिन पर जब मैंने पूछा कि हम क्या कर सकते हैं तो उन्होंने कहा- मैं मां हूं बच्चा नहीं। हैप्पी बर्थडे मां। 

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी की है। ऐसे में कंगना अब जल्द ही अपनी अगली फिल्म तेजस और धाकड़ की शूटिंग शुरू करेंगी। फिल्म तेजस में अभिनेत्री भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट का जबकि धाकड़ में वो एक जासूस का रोल निभाते हुए दिखाई देंगी। 
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।