अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाली कलाकारों में से एक हैं। दरअसल कंगना हर एक मुद्दे पर बेबाक तरीके से अपनी राय रखती हैं और इसी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया गया है। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ जब कंगना अपना जवाब देने से चूक गई हो। हाल ही में कंगना ने अपनी मां के बर्थडे के खास मौके पर ट्विटर पर एक स्पेशल मैसेज पोस्ट किया है।
कई तस्वीरें की पोस्ट
कंगना ने अपनी मां के बर्थडे के खास अवसर पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं। ये फोटोज उनके भाई अक्षत रणौत के शादी के समय पर ली गई थीं।
अभिनेत्री के भाई की शादी अभी कुछ वक्त पहले ही उदयपुर में हुई थी। इन तस्वीरों में कंगना अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके माता-पिता साथ में दिखाई दे रहे हैं।
कंगना ने अपनी मां को किया विश
कंगना ने अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए लिखा,हमारे जन्मदिन पर वह सुबह जल्दी उठ जाती थीं और कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाती थीं। पूजा रखती थीं। अपनी शादी की ज्वैलरी पहनती थीं और हंसी-मजाक करती रहतीं, गाने गुनगुनाती जैसे उनके शरीर में कोई भार ही नहीं है। अब उनके जन्मदिन पर जब मैंने पूछा कि हम क्या कर सकते हैं तो उन्होंने कहा- मैं मां हूं बच्चा नहीं। हैप्पी बर्थडे मां।
For our birthdays she woke up early made many delicacies,organised grand poojas,wore her wedding jewellery,floated around giggly, humming songs as if her body holds no weight,on her birthdays when I asked what can we do,she said I am a Mother not a child.
Happy birthday Mother ❤️ pic.twitter.com/nie9wGIMvb— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 26, 2020
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी की है। ऐसे में कंगना अब जल्द ही अपनी अगली फिल्म तेजस और धाकड़ की शूटिंग शुरू करेंगी। फिल्म तेजस में अभिनेत्री भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट का जबकि धाकड़ में वो एक जासूस का रोल निभाते हुए दिखाई देंगी।