असलम है आलिया भट्ट के पिता का असली नाम? कंगना रनौत ने शेयर किया महेश भट्ट का ये वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

असलम है आलिया भट्ट के पिता का असली नाम? कंगना रनौत ने शेयर किया महेश भट्ट का ये वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने सनसनीखेज बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। अब कंगना ने अपने

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा ही अपनी बेबाकी को लेकर सुर्खियों में बनी
रहती हैं। पिछले काफी वक्त से एक्ट्रेस अपनी फिल्मों और एक्टिंग की बजाय अपने विवादित
बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना ने बॉलीवुड की बहुत सी हस्तियों पर
सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अब इसी को आगे बढ़ाते हुए कंगना ने फिल्ममेकर महेश भट्ट का
एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए उन पर असली नाम छुपाने का आरोप लगाया है।

Kangana Ranaut reveals she has a special someone in her life: I see myself  as a mother in 5 years & as a wife | PINKVILLA

कंगना रनौत हमेशा ही सोशल मीडिया के जरिए किसी ना किसी पर निशाना साधती रहती
हैं। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर महेशा भट्ट का एक पुराना वीडियो शेयर
किया है जिसमें वह मुस्लिम जनता को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं। कंगना ने इस
वीडियो को शेयर करते हुए लिखा
,
महेश जी बस ऐसे ही और
सभ्य भाषा में लोगों को हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं।

Mahesh Bhatt - Biography, Height & Life Story | Super Stars Bio

कंगना ने आगे यह भी लिखा, ‘मुझे बताया गया कि महेश भट्ट का असली नाम असलम
है और उन्होंने अपनी दूसरी बीवी सोनी राजदान से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल
लिया। यह खूबसूरत नाम था तो इसे छिपा क्यों रहे हैं
?’ इन्हें अपना असली नाम ही इस्तेमाल करना चाहिए और किसी खास
धर्म का होने का नहीं दिखाना चाहिए जबकि ये धर्मांतरित हैं।

1662294321 mahesh bhatt kangana 1662279503263

वैसे बता दें कि कंगना रनौत ने साल 2006 में Mahesh Bhatt की ही फिल्म गैंगस्टरसे बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद
उन्होंने भट्ट कैंप की फिल्मों
वो लम्हेऔर राज: द मिस्ट्री कन्टीन्यूज
में भी काम किया था। इससे
पहले कंगना ने यह भी आरोप लगाया था कि महेश भट्ट ने उनके साथ मारपीट करने की भी
कोशिश की थी।

Kangana Ranaut's sister REVEALS Mahesh Bhatt threw 'chappal' at the actress  at Woh Lamhe screening in 2006 | PINKVILLA

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की
शूटिंग में बिजी हैं। कंगना अपनी अगली फिल्म
इमर्जेंसीमें इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं और इसका डायरेक्शन भी कर रही हैं।
इसके अलावा वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लीड रोल वाली फिल्म
टीकू वेड्स शेरूको प्रड्यूस भी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।