कंगना रनौत ने संजय दत्त से पूछा हालचाल, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने संजय दत्त से पूछा हालचाल, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

संजय दत्त का हाल ही में कैंसर का ट्रीटमेंट हुआ है और वो अब कैंसर से जंग जीतकर

संजय दत्त का हाल ही में कैंसर का ट्रीटमेंट हुआ है और वो अब कैंसर से जंग जीतकर लौट चुके है। वो इस वक़्त हैदराबाद में हैं। इसी बीच कंगना रनौत भी अपनी फ़िल्म थलाइवी की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची हुई है। ऐसे में कंगना को जैसे ही पता चला कि संजय भी हैदराबाद में हैं, उन्होंने उनसे मुलाक़ात कर सेहत का हालचाल लिया।

1606466044 kangna ranaut

कंगना ने इस मुलाक़ात की एक तस्वीर ट्विटर पोस्ट कर लिखा- जब मुझे पता चला कि हैदराबाद में हम लोग एक ही होटल में ठहरे हुए हैं, तो मैंने सुबह संजू सर से मिलकर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली और मुझे देखकर सुखद आश्चर्य हुआ कि वो पहले से ज़्यादा हैंडसम और हेल्थी दिख रहे हैं। हम आपकी लम्बी उम्र और अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करते हैं।

1606466057 screenshot 10

बता दें, कंगना और संजय ने कुछ फ़िल्मों में साथ काम भी किया है। 2010 में आई नॉकआउट में कंगना ने फीमेल लीड रोल निभाया था। इस फ़िल्म में संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे। साथ ही 2011 में आई फ़िल्म रास्कल्स में कंगना फीमेल लीड में थीं और इस फ़िल्म को संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।