कंगना रनौत टीम ने करण जौहर पर लगाया सेना के अपमान का आरोप, सरकार से की 'पद्मश्री' वापस लेने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत टीम ने करण जौहर पर लगाया सेना के अपमान का आरोप, सरकार से की ‘पद्मश्री’ वापस लेने की मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। पिछले दो महीने से वह इंडस्ट्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। पिछले दो महीने से वह इंडस्ट्री में  नेपोटिजम और खेमेबाजी पर लगातार बड़े सितारों और फिल्ममेकर पर निशाना साध रही हैं। दरअसल दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में यह मुद्दा एक बार से गरमाया गया है।
1597742677 kangna ranaut
हिंदी सिनेमा के बड़े फिल्ममेकर करण जौहर और महेश भट्ट पर लगातार आरोप लगा रही हैं। इसी बीच करण जौहर की फिर से कंगना ने कड़ी आलोचना करते हुए भारत सरकार से अनुरोध किया है कि करण जौहर से पद्म श्री अवॉर्ड वह वापस ले लें। 
1597742757 mahesh bhatt sushant singh rajput karan johar
करण जौहर पर हमला करते हुए कंगना की टीम की और से ट्वीट में कहा गया कि सुशांत सिंह राजपूत का फिल्मी कैरियर उन्होंने बर्बाद किया वहीं पाकिस्तान का सपोर्ट उरी हमले के समय करने का आरोप भी लगाया और कई फिल्में सेना के खिलाफ बनाने तक का आरोप करण जौहर पर कंगना की टीम ने लगाया है। 
1597742803 kangna ranut
करण जौहर के खिलाफ इस ट्वीट में कंगना की टीम ने लिखा, मैं भारत सरकार से आग्रह करती हूं कि करण जौहर का पद्म श्री वापस लिया जाए। उन्होंने खुलेआम मुझे धमकाया और एक इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म पर कहा कि मैं इंडस्ट्री छोड़ दूं। उन्होंने सुशांत का करियर बर्बाद किया, उड़ी हमले के वक्त पाकिस्तान का सपोर्ट किया और अब सेना के खिलाफ एक एंटीनैशनल फिल्म बनाई है।

बता दें कि एक दूसरे ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना की टीम ने यह ट्वीट करण जौहर के खिलाफ किया है। दरअसल उस ट्वीट में इस बात का दावा किया गया है कि  पायलट गुंजन सक्सेना भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट नहीं हैं बल्कि श्रीवैद्य रंजन हैं। 

इतना ही नहीं इस ट्वीट में यह भी कहा गया कि कई सारे फैक्ट्स को गुंजन सक्सेना की बायॉपिक में तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। जान्हवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ करण जौहर के प्रॉडक्शन में बनी है। कंगना ने पहले भी इसकी बहुत आलोचना की थी। ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने की आशंका भी कंगना रनौत की टीम ने जताई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।