कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल की एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म धाकड़ इस दिन होगी रिलीज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल की एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म धाकड़ इस दिन होगी रिलीज़

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत की कई फिल्मे रिलीज़ होने के लिए लाइन में है। लेकिन अब

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत की कई फिल्मे रिलीज़ होने के लिए लाइन में है। हाल ही में कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद भी किया। कंगना रनौत ने हर तरफ से इस फिल्म के लिए सुर्खिया बटोरी है। वही अब उनकी बाकी फिल्मी भी कतार में है। जिनकी रिलीज़ के लिए ऑडियंस कबसे इंतज़ार कर रही है। लेकिन अब कंगना के फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। जिससे कंगना और अर्जुन रामपाल दोनों के फैंस के बीच खासी खुशी का माहौल है।

फिल्म ‘धाकड़’ की रिलीज डेट का ऐलान एक्टर अर्जुन रामपाल और कगंना रनौत दोनों ने ही सोशल मीडिया के जरिए किया है। अर्जुन और कंगना ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ‘धाकड़’ सिनेमाघरों में 8 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है। जिससे फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और टीम भी बेहद खुश है। ये फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है। 

1634626378 daf2c25078
कंगना खुद भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं। कंगना रनौत ने एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें कंगना चार अलग- अलग रूप में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘वह भयंकर, सामर्थ्य और निडर है। एजेंट अग्नि बड़ी स्क्रीन पर आग लगाने के लिए बिल्कुल तैयार है। आपके लिए लेकर आ रहे हैं एक्शन स्पाई थ्रिलर धाकड़, जो 8 अप्रैल, 2022 में थिएटर्स में रिलीज होगी!’

वहीं अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ये पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अर्जुन ने लिखा, ‘धाकड़ की रिलीज की तारीख का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आपके सामने ला रहे हैं भारत की पहली महिला अंतर्राष्ट्रीय स्पाई थ्रिलर जो आपको आपकी कुर्सी से खड़ा होने पर मजबूर कर देगी। धाकड़ 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलजी होने वाली है।’ 

1634626286 146696753 2850366051919488 2097099324673857857 n (1)
बता दें कि इससे पहले ये फिल्म 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन थिएटर्स के बंद होने की वजह से फिल्म की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। अब दिवाली के मौके सिनेमाघर दोबारा से खुल रहे हैं तो ऐसे में इस फिल्म की रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।