कंगना रनौत ने नेटफ्लिक्स के बहाने फिर ली करण जौहर की चुटकी?, आखिर किसे कहा बीचि गॉसिपी डायरेक्टर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने नेटफ्लिक्स के बहाने फिर ली करण जौहर की चुटकी?, आखिर किसे कहा बीचि गॉसिपी डायरेक्टर?

कंगना रनौत हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखती आई है। वही एक बार जो उनकी आँखों में खटक

कंगना रनौत हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखती आई है। वही एक बार जो उनकी आँखों में खटक गया समझो उसका सुख चैन सब छीन गया। वो किसी न किसी बहाने उसका शिकार करने में जुटी रहती है। ऐसा ही कुछ करण जौहर के साथ देखने को मिल रहा है। ऐसा लगता है कि कंगना रनौत और करण जौहर के बीच की अनबन खत्म ही नहीं होगी। कंगना ने हाल ही अनाउंस किया कि उनकी फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही अचानक ऐक्ट्रेस ने करण जौहर पर धावा बोल दिया।
1651225877 kangana ranaut karan johar
करण जौहर ने हाल ही नेटफ्लिक्स ग्लोबल टीवी की चीफ Bela Bajaria के लिए एक पार्टी रखी थी। कंगना ने अपने पोस्ट के जरिए इसी पार्टी पर निशाना साधते हुए करण जौहर का नाम लिए बिना उन पर अटैक कर दिया। कंगना रनौत ने कहा कि जहां नेटफ्लिक्स के हेड ’90s के गायब होते डायरेक्टर’ की सितारों से रोशन पार्टियां अटेंड करने में बिजी थे, वहीं अमेजन प्राइम वीडियो के हेड उन लोगों के साथ मशगूल थे, जो इस प्लेटफॉर्म का कॉन्टेंट बनाते हैं।
1651225595 279313464 996925387882017 4157217381133978303 n
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, ‘आंकड़े दर्शाते हैं कि अमेजन प्राइम वीडियो भारत में नेटफ्लिक्स से ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रहा है…शायद इसलिए क्योंकि वो बहुत अधिक खुले दिमाग वाले और लोकतांत्रिक हैं। जब इंटरनैशनल हेड इंडिया आते हैं तो वो 90s के डायरेक्टर की बदनाम पार्टियों में नहीं जाते। बल्कि वो उनसे मिलते हैं, जो उनके प्लेटफॉर्म में योगदान दे रहे हैं। पिछली बार मैंने सुना था कि नेटफ्लिक्स के हेड इंडियन मार्केट को समझने में सक्षम नहीं थे। खैर, इंडियन मार्केट एक 90s का डायरेक्टर नहीं है, जो बहुत गॉसिप करता है। यहां सैंकड़ों प्रतिभाशाली लोग हैं।’
1651225652 246496143 258554979556371 7040453451814523420 n
बता दें कि करण जौहर ने कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स ग्लोबल टीवी की हेड बेला बजरिया के लिए पार्टी रखी थी। इसमें शाहरुख खान और गौरी खान से लेकर आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सारा अली खान और माधुरी दीक्षित समेत कई फिल्म स्टार्स शामिल हुए थे।
1651225626 31753 uruj
कंगना रनौत पहले भी कई बार करण जौहर पर हमला बोल चुकी हैं। दोनों के बीच उस वक्त मनमुटाव शुरू हुआ था, जब कंगना ने करण के ही चेट शो ‘कॉफी विद करण’ में उन्हें नेपोटिजम का फ्लैग बैरियर बता दिया था। इसके बाद कंगना ने करण जौहर को ‘मूवी माफिया’ तक का नाम दिया। बाद में करण ने कंगना के सारे आरोपों का जवाब दिया था और कहा था कि वह ‘वुमन कार्ड’ और ‘विक्टिम कार्ड’ खेल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।