Kangana Ranaut ने Karan Johar पर फिर बरसाए तंज से तीर, बोली- 'वो फिर एक्साइटेड है और मैं डर गई' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut ने Karan Johar पर फिर बरसाए तंज से तीर, बोली- ‘वो फिर एक्साइटेड है और मैं डर गई’

जब कंगना रानौत अपनी फिल्म ‘रंगून’ का प्रमोशन करने करण के शो ‘कॉफी विद करण’ में गई तो

बॉलीवुड की पापुलर एक्ट्रेस और पंगा क्वीन अपने बेबाक का अंदाज से बॉलीवुड में जानी जाती हैं कंगना रनौत को हर समय किसी न किसी विषय पर ओपिनियन देते हुए भी देखा जाता है। तो वही हाल ही में करण जौहर ने कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की जिससे पंगा क्वीन को बड़ा धक्का लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इंटरव्यू में जब कारण से पूछा गया कि क्या वह किसी पॉलिटिकल इवेंट पर फिल्म बनाना चाहेंगे तो करण ने कहा इमरजेंसी बन रही है और वह इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड है जिसके बाद कंगना रनौत का करण जौहर की स्टेटमेंट पर रिएक्शन सामने आया है।
1692766546 [image] 8085746
बता दे, जब कंगना रानौत अपनी फिल्म ‘रंगून’ का प्रमोशन करने करण के शो ‘कॉफी विद करण’ में गई तो उन्होंने करण को मूवी माफिया कहते हुए उन पर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था उसके बाद से ही दोनों के बीच अनबन और विवाद चला रहा है। अब जब करण ने कंगना की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की तो एक्ट्रेस ने एक बार फिर उनपर तंज से तीर बरसा दिए हैं।

कंगना रनौत ने अपने एक्स ट्विटर अकाउंट पर लिखा हां हां पिछली बार जब उन्होंने कहा था कि वह मणिकर्णिका देखने के लिए एक्साइटिड है तो रिलीजिंग वीकेंड पर मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा बदनामी भरी कैंपेन मेरे ऊपर थोप दिया था… फिल्म में काम करने वाले लगभग सभी लीड कलाकारों को मुझ पर कीचड़ उछलने के लिए पैसे दिए गए थे.. फिल्म में तोड़फोड़ की और अचानक मेरी लाइफ का सबसे सक्सेसफुल वीकेंड मेरे लिए एक जिंदा बड़ा सपने में बदल गया हां हां.. अब मैं बहुत डर गई हूं क्योंकि वह फिर से एक्साइटेड हो गए हैं।
1692766581 [image] 632642
ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2019 में मणिकर्णिका के डायरेक्टर क्रश ने फॉर्म को हाईजैक करने का आरोप लगाया था वही सोनू सूद ने फिल्म बीच में ही छोड़ दिया और कंगना और उनके बीच घमासान जंग छिड़ गई कंगना ने उन पर आरोप लगाया कि सोनू सूद एक फीमेल डायरेक्टर के अंदर काम नहीं करना चाहते।
1692766592 [image] 5866035
इसी के साथ कंगना रनौत के लगे आरोपों के बाद अभी ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है की कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लोगों से कितना प्यार मिलता है या फिर उनका फिल्म को लेकर डर सही साबित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।