कंगना ने बॉलीवुड के कई स्टार्स पर यौन प्रताडऩा के आरोप लगाए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना ने बॉलीवुड के कई स्टार्स पर यौन प्रताडऩा के आरोप लगाए

NULL

मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली जैसे  नमी गिरामीअभिनेताओं पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाते हुए उनके बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं। कंगना रनौत ने यह भी आरोप लगाया कि राकेश रोशन और उनके बेटे ने लोगों के बीच मेरी छवि खराब की है और इसके लिए वे मुझसे माफी मांगें। कंगना ने’आप की अदालत’ में कार्यक्रम में कहा, ‘मैंने इतनी बेइज्जती सही हुई है जिसका कोई हिसाब नहीं है। रात-रात भर मैं रोती थी, और मुझे नींद नहीं आती थी।

5 39

3 42

मुझे स्ट्रेस हुआ, ट्रॉमा हुआ कई रातों तक मैं सो नहीं पाई, और हर तरह के मेरे बारे में घटिया, वाहियात मेल्स रिलीज किए हुए हैं, उनको आज भी लोग गूगल करके पढ़ते हैं, चटखारे लेते हैं, इस बदतमीजी के लिए मुझे माफी चाहिए उनसे।’ अपने दमदार अभिनय के लिए तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली अभिनेत्री कंगना ने स्वीकार किया कि अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ उनका प्रेम सम्बन्ध था, मगर बाद में जब ऋतिक को उनकी पूर्व पत्नी से तलाक मिल गया तो वो पीछे हट गए।

6 24

कंगना ने कहा, ‘ऋतिक ने मुझे कानूनी नोटिस भेजा था और कहा था कि मुझसे माफी मांगे। वह चाहता था कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताऊं कि वो’सिली एक्स’नहीं हैं। सबसे पहले मैं ये पूछना चाहती हूं कि उन्हें कैसे पता कि वो ही’सिली एक्स’हैं? उन्होंने ट््वीट करके कहा, मैं पोप को डेट कर लूंगा लेकिन उसे नहीं। उसने मुझे धमकी भी दी कि वो मेरी पर्सनल तस्वीरें और वीडियो लीक कर देगा।”

2 44

हमारे वकील ने पूछा कि आपने सात साल में दो फिल्मों में काम किया है, और आप कह रहे हैं कि इनको जानते ही नहीं है, और आपको क्यों लगता है कि आप वो’सिली एक्स’हैं? आपसे किस बेसिस पर माफी मांगी जाए, सबसे पहले आप ये बताइए। नहीं तो आपको लगता है कि यदि केस करना है तो आप केस कीजिए। आप बताइये क्या मैं प्रेस कॉन्फ्रेन्स बुला के उनका परिचय कराऊं कि ये वही’सिली एक्स’थे।

7 21

इसके बाद ऋतिक ने अपना रास्ता बदल लिया, उसने कहा कि इसका अफेयर मुझसे नहीं था, इसका अफेयर किसी और से था और उसने केवल ये सब कल्पना में किया है। मैंने कहा, कल्पना तो तब करते हैं, जब कोई न मिले। आपसे रोज सेट पर मिलते हैं, आपको जानते हैं, तो कल्पना कैसे हो गया? इसके बाद वो (ऋतिक) साइबर क्राइम चले गए, कह रहे हैं कि कि इन सबके पीछे कोई तीसरा फ्रॉड है। बाद में कोई फ्रॉड नहीं निकला तो अब उनको मुझसे माफी मांगनी चाहिए।
1 73

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।