Kamya Punjabi ने शेयर की पति संग ऐसी वीडियो, जिसे देख उड़े फैंस के होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kamya Punjabi ने शेयर की पति संग ऐसी वीडियो, जिसे देख उड़े फैंस के होश

टीवी एक्ट्रेस काम्य पंजाबी ने हाल ही में सर्दियों के मौसम में गर्मियों का एहसास अपने फैंस को

टीवी एक्ट्रेस काम्य पंजाबी ने हाल ही में सर्दियों के मौसम में गर्मियों का एहसास अपने फैंस को दिलाया है एक्ट्रेस नस सोशल मीडिया अक्कपौंट पर अपने चाहने वालो के लिए एक खूबसूरत वीडियो शेयर की है जिसमें वह अपने पति के साथ बिकनी में नजर आयी है, जिसे देख उनके फैंस चौक  गए हैं।  1674473466 kamya punjabi
काम्य पंजाबी एक टीवी की हस्ती और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री है ऐसे में उनकी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख फैंस के होश उड़ गए  साथ ही इस वीडियो पर उनके फंस कमेंट करने के साथ साथ दिल और फायर वाले इमोजी के कमेंट कर रहे अभिनेत्री ने लाइट ग्रीन कलर की बिकनी पहनी है और पति के साथ धुप में पूल का मजा लेती दिखाई दे रही है।
1674473502 baa370964b9acbe4b436a5485daa3e5d1674467276751632 original
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तोह काम्य पंजाबी की अपने एक्स हस्बैंड से एक बेटी है उसके बाद , शाद्दी से पहले  वह बिगबॉस-10  के विजेता मनवीर गुजर के साथ वो रिलेशनशिप में थी, मनवीर गुज्जर शो में आम आदमी के टूर पर कंटेस्टेंट बनकर आए थे।
1674473646 km
काम्य पंजाबी का नाम ये है मोहब्बतें के अभिनेता कारन पटेल के साथ भी जोड़ा गया था मगर उनके अफेयर की बातों ने ज्यादा दिनों तक सुर्खियां नहीं बटोरी और करण पटेल ने अंकिता  भार्गव से शादी कर ली। 
1674473527 kamya punjabi 1672849897229 1672849908388 1672849908388
काम्य पंजाबी ने काफी टीवी शोज में अपना किरदार निभाया है जैसे  दिल, पिया का घर, अस्तित्व,  एक प्रेम कहानी, वो रहने वाली महलों की, बनू मैं तेरी दुल्हन, मर्यादा: लेकिन कब तक?, डोली अरमानो की आदि में काम किया है। हाल ही में काम्य राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन देती दिखाई दी। एकता कपूर की बॉक्स क्रिकेट लीग में जोशीले टीम के मैनेजर  भारत-बांग्लादेश व्हीलचेयर क्रिकेट सीरीज 2018 में एक चैरिटी मैच के लिए साथ नजर आए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।