काम्या पंजाबी गोलगप्पे की दुकान पर भूली एक लाख का लिफाफा, वापस पहुंचने पर दुकानदार ने दिया ये रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काम्या पंजाबी गोलगप्पे की दुकान पर भूली एक लाख का लिफाफा, वापस पहुंचने पर दुकानदार ने दिया ये रिएक्शन

काम्या पंजाबी गोलगप्पे खाती स्पॉट की गईं है। काम्या के पास उस वक्त एक लिफाफे में एक लाख

इन दिनों गोलगप्पे खाते हुए कई सेलेब्स को स्पॉट किया जा रहा है। कुछ समय पहले बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक अपनी फैमिली के साथ पानी पूरी खाती दिखाई दी थीं। और उसके बाद फिर फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ के ट्रेलर रिलीज़ इवेंट के बाद आमिर खान भी गोलगप्पे का मज़ा लेते नज़र आए थे। और अब इसी बीच काम्या पंजाबी भी गोलगप्पे खाती स्पॉट की गईं है। लेकिन इस दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना घटी कि जिससे जानकर हर कोई हैरान हो रहा है।
1653909346 278558695 1848084238733160 7711349524179404540 n
आपको बता दें, सोशम मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो एक स्टॉल पर गोलगप्पे खा रही थीं। उसके बाद वो वहीं फोटो खिंचवाने लगीं।  बता दें, काम्या के पास उस वक्त एक लिफाफे में एक लाख रुपये कैश था। लेकिन गोलगप्पे खाने में वो इतनी ज्यादा बिज़ी हो गईं कि वो कैश वाला लिफाफा उसी स्टॉल पर ही भूलकर गईं। बता दें, ये घटना काम्या के साथ इंदौर में घटी है।
1653909363 221307917 217812850346814 2890672954502376263 n
काम्या पंजाबी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस घटना के बारे में बताया, “मैं रविवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में इंदौर में थी। वापस जाते समय मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि एक जगह है छप्पन दुकान, जहां एक आदमी कमाल का गोलगप्पे बेचता है। इंदौर अपने चाट के लिए फेमस तो है लेकिन मैं खुद को रोक नहीं पाई और वहां जाने का फैसला किया। मेरे पास एक लिफाफा भी था जिसमें एक लाख रुपये कैश थे। जब मैं गोलगप्पे खा रही थी तो मैंने उसे उसकी दुकान में एक टेबल के किनारे रख दिया। मैं वहां खाने और उस जगह की फोटोज़ लेने में इतनी बिजी हो गई और मैं लिफाफा वहीं भूल आई।”
1653909385 279546682 1173982390094161 874841181811839761 n
काम्या पंजाबी ने बताया, जब वो होटल पहुंचीं, तो उन्हें लिफाफे को बारे में याद आया कि वो उसे पानी पूरी की दुकान पर छोड़ आई हैं। उन्होंने आगे कहा, “मेरा मैनेजर वहां पहुंचा। मैं इधर एकदम परेशान थी। बस उम्मीद कर रही थी कि वो उसे मिल जाए। मन ही मन ये सोच रही थी कि अगर वो मिल जाएगा तो मुझे अपनी किस्मत का शुक्रियाअदा करना होगा। क्योंकि वो जगह बहुत भीड़-भाड़ वाली थी”।

इसके आगे काम्या ने बताया, “जब मेरा मैनेजर वहां पहुंचा, तो उसे वो पैकेट वहीं पर ही मिला, जहां हमने छोड़ा था। उन्होंने फिर पानी पूरी स्टॉल के मालिक दिनेश गुर्जर से बात की और उनसे वो लिया और तब आए।” इसके दौरान का काम्या के मैनेजर ने एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।