'तलाकशुदा शांत नहीं होती हैं...' ट्रोलर की ये बात सुन भड़की टीवी एक्ट्रेस Kamya Punjabi, दिया मुहंतोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘तलाकशुदा शांत नहीं होती हैं…’ ट्रोलर की ये बात सुन भड़की टीवी एक्ट्रेस Kamya Punjabi, दिया मुहंतोड़ जवाब

हाल ही में, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने काम्या पंजाबी की दूसरी शादी टूटने के बारे में कमेंटबाजी

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए काफी मशहूर हैं। वैसे तो अदाकार अपने फैंस से बहुत प्यार करती है और सोशल मीडिया के जरिए उनसे जुड़ी भी रहती हैं। मगर जब कोई एक्ट्रेस की निजी जिंदगी पर कॉमेंट कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करता है तो एक्ट्रेस उसे मुंहतोड़ जवाब देने में भी पीछे नहीं रहती हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है जिसकी वजह से काम्या सुर्खियों में आ गई हैं।
1675858662 kamya punjabi reveals how she prepared for her role in sanjog
दरअसल, एक शख्स ने ट्विटर पर काम्या पंजाबी की दूसरी शादी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया। जिस पर एक्ट्रेस आग बबूला हो गई और उन्होंने सोशल मीडिया पर ही उसे जमकर खरी-खोटी सुना दी। एक्ट्रेस ने ट्रोल को ऐसा जवाब दिया जिसकी चर्चा सब जगह हो रही है।
1675858776 kamyapunjabiwedding
एक यूजर ने ट्वीट कर काम्या की दूसरी शादी पर कॉमेंट करते हुए लिखा, “हिस्ट्री रिपीट होती है, क्योंकि आप दूसरे पति से भी तलाक लेंगी। तलाकशुदा शांत नहीं रहते हैं।” जब काम्या ने यूजर के इस ट्वीट का जवाब दिया है, तो उसने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। 
1675858860 kamya punjabi will reportedly join politics since her show shakti astitva ke ehsaas ki has ended
यूजर की इस बात पर काम्या ने भी उसे करारा जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा, “और कुछ कहना है आपको। अपनी गंदगी की दुकान कहीं और ले जाइए। आप लोगों को पता भी नहीं है कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं, लेकिन आपको अपनी गंदगी हर जगह फैलानी है। सांस लो, थोड़ा पानी पियो और अपनी मां से कहो तुम्हें थोड़े मैनर्स सिखाएं।”
1675858852 screenshot 1
बता दें कि टीवी की मशहूर अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी, लेकिन 10 साल बाद उनका तलाक हो गया था। पहली शादी से काम्या को एक बेटी भी है। तलाक के बाद एक्ट्रेस काफी सालों तक अकेले ही रहीं। पहली शादी के असफल होने के बाद काम्या ने अपना पूरा फोकस अपने काम पर किया है और टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई।
1675858875 kamya punjabi
मगर फिर साल 2020 में काम्या ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन शलभ दांग से दूसरी शादी की। शलभ की भी ये दूसरी शादी है और पहली शादी से शलभ को एक बेटा है। काम्या और शलभ अपनी शादिशुदा जिंदगी में काफी खुश है और एकट्रेस अक्सर अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ की झलकियां सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।