अनुराग कश्यप के मौत की अफवाह केआरके की वेबसाइट ने की साझा, फिल्ममेकर ने दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुराग कश्यप के मौत की अफवाह केआरके की वेबसाइट ने की साझा, फिल्ममेकर ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने मृत खबरों पर विराम लगाता और एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने मृत खबरों पर विराम लगाता और एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान की वेबसाइट की बोलती बंद करते हुए ट्वीट किया है। बता दें कि अनुराग कश्यप की एक तस्वीर केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा था कि अब अनुराग कश्यप इस दुनिया में नहीं रहे। अनुराग कश्यप के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद अनुराग कश्यप ने अपने ही अंदाज में केआरके को करारा जवाब दिया। 
1600079562 anurag kashyap
केआरके की वेबसाइट के खिलाफ अनुराग ने ट्वीट करते हुए लिखा, कल यमराज के दर्शन हुए। आज यमराज खुद घर आकर छोड़ गए। बोले-अभी तो और फिल्में बनानी हैं तुम्हें। तुम फिल्म नहीं बनाओगे और बेवकूफ/भारत उसका बायकॉट नहीं करेंगे तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। उनकाे सार्थकता मिले, इसलिए वापस छोड़ गए मुझे। 
1600079248 anurag kashyp
वेबसाइट ने क्या लिखा था?
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’और ’सेक्रेड गेम्स’के फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को केआरके की वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट से श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था, आत्मा को शांति मिले अनुराग कश्यप। वे बहुत ही महान स्टोरीटेलर थे। हमें आपकी हमेशा याद आएगी सर। 
1600079364 anurag kahyap
अनुराग से माफ वेबसाइट ने मांगी
अनुराग के इस तरह ट्वीट करने के बाद केआरके की वेबसाइट ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए माफी मांगी। ट्वीट में उन्होंने लिखा, हम बहुत-बहुत माफी चाहते हैं कि हमारे एक स्टाफ मेंबर ने अनुराग कपूर को अनुराग कश्यप समझ लिया और उनके बारे में गलत न्यूज पब्लिश कर दी। अनुराग कपूर जी की आत्मा को शांति मिले। 
1600079286 kamal r khan
अनुराग-केआरके की सालों पुरानी है तनातनी
बता दें कि सालों पुरानी है अनुराग कश्यप और केआरके के बीच में यह तनातनी। दरअसल अनुराग कश्यप और करण जोहर ने केआरके को उनकी फिल्मों के रिव्यू करने से रोका है ऐसा दावा उन्होंने 2015 में किया था। 
1600079514 anurag krk
केआके के इस बयान के बाद अनुराग कश्यप ने जवाब देते हुए कहा था कि उनका कोई लेना-देना नहीं है केआरके को फिल्मों के रिव्यू से रोकने के लिए। इतना ही नहीं महत्वहीन भी केआरके को अनुराग कश्यप ने बता दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।