रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मचअवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘ब्रह्मास्त्र’
के ट्रेलर का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे
थे। एडवेंचर और फैंटेसी से भरपूर इस ट्रेलर को कुछ लोग जहां पसंद कर रहे हैं,
वहीं कुछ लोगों को ट्रेलर में सिर्फ स्पेशल
इफेक्ट्स ही देखने को मिले है।
ट्रेलर रिलीज होने के बाद मोस्ट कंट्रोवर्सियल
क्रिटिक केआरके यानी कमाल आर खान ट्रेलर
को लेकर अपना नजरिया लोगों को बताया है। एक्टर ने इस फिल्म को एकदम वाहियात बता
दिया है। कमाल आर खान हमेशा ही अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते है। एक बार फिर वह ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर को लेकर दिए अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए है।
दरअसल, ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर
को देखने के बाद केआरके ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए और अपनी प्रतिक्रिया देते
हुए फिल्म को टॉप क्लास वाहियात कहा है। केआरके ने कहा कि रणबीर, आलिया, मॉनी राय से लेकर कोई भी इस फिल्म को बॉक्स
ऑफिस पर डूबने से नहीं बचा सकता।
Till date, I have never written 6 page script to review any film. But I have written 6page script to review #BrahmastraTrailer! I’m sorry to say that my review of 3minutes trailer can’t be less than 15minutes, when film has been completed in 9 years with the budget of ₹650Cr!
— KRK (@kamaalrkhan) June 15, 2022
उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, अभी ट्रेलर देखा
और मैं क्या कह सकता हूं, हे भगवान!
ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर क्या टॉप क्लास वाहियात है। रणबीर कपूर के पास
ब्रह्मास्त्र है और विलेन मौनी रॉय इसे पाना चाहती है। आग रणबीर कपूर को नहीं
जलाती है। आलिया शैतान की तरह दिखती है, जो रणबीर से प्यार करती है।
Just watched trailer and I can say, Oh my GOD! What a top class Waahiyat #BrahmastraTrailer! Ranbir is having #Brahmastra and villain Mouni Roy wants to get it. Fire doesn’t affect Ranbir. Alia looks like a Shaitan, who loves Ranbir. Nobody can save this film at the box office.
— KRK (@kamaalrkhan) June 14, 2022
दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘अभी तक मैंने कभी रिव्यू के लिए 6 पन्नों की स्क्रिप्ट नहीं लिखी है। लेकिन
इसके ट्रेलर को रिव्यू करने के लिए मैंने 6 पन्ने लिख डाले हैं। मुझे कहते हुए खेद
है कि 3 मिनट के ट्रेलर का रिव्यू 15 मिनट से कम नहीं होगा, जब 650 करोड़ में बनी फिल्म 9 साल में पूरी हुई हो।
बता दें कि अमिताभ बच्चन की आवाज के साथ शुरू हुए ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर में रणबीर कपूर को आलौकिक शक्तियों से भरपूर दिखाया गया है। अयान
मुखर्जी के डायरेक्शन में बनीं ब्रह्मास्त्र-1 शिवा तीन सीरीज की फिल्म होगी। 9
सितंबर को फिल्म का पहला पार्ट रिलीज होगा। जिसके बाद दो और पार्ट आएंगे। ऐसे में
फैंस फिल्म को बिग स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।