रणवीर सिंह की इस हरकत से परेशान हुए सुपरस्टार कमल हासन, यूजर्स बोले- बाबा अब ओवरएक्टिंग लग रही है... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह की इस हरकत से परेशान हुए सुपरस्टार कमल हासन, यूजर्स बोले- बाबा अब ओवरएक्टिंग लग रही है…

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह 10वें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स में पहुंचे। अवार्ड्स शो में तमाम सितारों ने

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग के साथ अपनी अजीबों-गरीब हरकतों के लिए
भी काफी मशहूर हैं। वह जहां भी जाते है वहां अपनी जबरदस्त एनर्जी से सारा माहौल ही
बदल देते है और सारी लाइमलाइट भी चुरा लेते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को
मिला, जब रणवीर सिंह 10वें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स में पहुंचे। इस
इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग एक
बार फिर एक्टर को ओवर एक्टिंग की दुकान बता रहे हैं।

Ranveer Singh to represent India's entertainment industry at Dubai Expo

इस अवार्ड शो में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम
सितारों ने शिरकत की। जिसमें कमल हासन, अल्लू अर्जुन, यश, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबती
और पूजा हेगड़े जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है। इसी इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया
है। इस वीडियो में रणवीर सिंह ने जैसे ही कमल हासन को देखा वो खुशी से फूले नहीं
समाए। 

SIIMA Awards 2022: A Starry Night With Kamal Haasan, Ranveer Singh, Allu  Arjun And Others

एक पैपराजी अकाउंट से रणवीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वह साउथ
सुपरस्टार कमल हासन से मिलते दिख रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर
पहले तो सुपरस्टार का हाथ चूमते है और फिर हाथ को अपने माथे पर लगाते हैं। हालांकि एक्टर के ऐसा करने से कमल हासन भी थोड़े तंग हो जाते हैं और रणवीर के हाथ छोड़ते ही वहां से जल्दी आगे बढ़ जाते हैं। 

ये वीडियो तेजी से इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया है, हर कोई वीडियो पर अपनी-अपनी
प्रतिक्रिया दे रहा है। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है ये काफी फनी सीन
लग रहा है। तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा बाबा एक बार ही काफी था आपने
बहुत कर लिया। तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा बाबा अब ओवरएक्टिंग लग रही है बस
भी करो।

1662969860 whatsapp image 2022 09 12 at 13.32.52

1662969851 whatsapp image 2022 09 12 at 13.33.33

वहीं रणवीर सिंह के फैंस उनकी तारीफ करते हुए कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा-
वह लेजेंड्स के प्रति सम्मान दिखाना अच्छी तरह से जानता है। दूसरे फैन ने कहा-
कुछ भी बोलो यार
लेकिन जिस तरह से रणवीर हमेशा दूसरों के प्रति सम्मान दिखाते हैं वह वाकई
मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है। वहीं कोई इसे अभिनेता के संस्कार बता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।