बिग बजट फिल्म Project K में हुई Kamal Haasan की एंट्री, विलेन बनकर Prabhas को देंगे टक्कर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बजट फिल्म Project K में हुई Kamal Haasan की एंट्री, विलेन बनकर Prabhas को देंगे टक्कर

सुपरस्टार कमल हासन प्रोजेक्ट K में निगेटिव रोल में नजर आ सकते हैं। जानिए फिल्म के लिए वह

साउथ सुपरस्टार कमल हासन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर कमल हासन ने ना केवल साउथ बल्कि हिन्दी सिनेमा भी अपनी खास जगह बनाई है। कमल हासन अभी तक अपनी लास्ट रिलीज फिल्म विक्रम की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
बीते कुछ दिनों ऐसी खबरें सामने आ रही है कि कमल हासन डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म प्रोजेक्ट K में अहम रोल में नजर आ सकते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन ने आखिरकार इस फिल्म के लिए हामी भर दी है और साथ ही अपने हिस्से की शूटिंग के लिए मेकर्स को अपनी डेट्स भी दे दी है। इसी के साथ कहा जा रहा है कि सुपरस्टार इस फिल्म के लिए मेकर्स से मोटी फीस ले रहे हैं।
1686827750 305787189 195018322962801 1109218503349128776 n
खबरों के अनुसार, प्रभास स्टारर प्रोजेक्ट के में कमल हासन निगेटिव रोल में नजर आएंगे। अगस्त महीने में वो करीब 20 दिन इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी जानकारी नहीं दी गई है, मगर कहा जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे। साउथ के सुपरस्टार्स को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
1686827776 untitled project (2)
इसी के साथ ऐसी भी खबरें है कि कमल हासन ने इस फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए फीस की मांग की है। प्रभास के साथ इस फिल्म दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, इस फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है, ये एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी। प्रभास और दीपिका के अलावा प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी लीड रोल में हैं।
1686827785 339662802 5995648493875440 6805943570559862289 n
एक्शन से भरपूर ये फिल्म 500 करोड़ रुपए के बजट में बन रही है और इसे वैजयंती मूवीज प्रोड्यूस कर रही है। इसके म्यूजिक कंपोजर संतोष नारायण हैं। इस बिग बजट फिल्म से कमल हासन का नाम जुड़ना ही अपने आप में एक बड़ी बात है। पहली बार इस फिल्म में प्रभास और कमल हासन एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे।
1686827817 prabhas only regret flop film
प्रभास और कमल हासन को बिग स्क्रीन पर एक-दूसरे से लड़ते हुए देखने के लिए दर्शक बहुत बेताब है। साउथ के दो सुपरस्टार को एक फ्रेम में देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है। दीपिका और प्रभास की जोड़ी भी दर्शकों पहली बार साथ दिखने वाली है। कमल हासन के आने से फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज पहले से कई गुना बढ़ गया है। ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को थियेटर में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।