कमल हासन की अचानक बिगड़ी हालत, हॉस्पिटल में एडमिट हुए एक्टर को डॉक्टर्स ने दी ये ख़ास सलाह! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कमल हासन की अचानक बिगड़ी हालत, हॉस्पिटल में एडमिट हुए एक्टर को डॉक्टर्स ने दी ये ख़ास सलाह!

साउथ सुपरस्टार कमल हासन को लेकर इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर की तबियत

साउथ सुपरस्टार कमल हासन को लेकर इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर की तबियत कुछ ख़ास ठीक नहीं है, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल यानी बुधवार को कमल हासन को तेज बुखार आया था, जिसके बाद वो चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में चेकअप के लिए पहुंचे। 
1669269936 kamal haasan
जांच करने के बाद डॉक्टर्स ने एक्टर को आने वाले कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। दरअसल, बुधवार को जब कमल हासन हैदराबाद से लौट रहे थे तब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले एक्टर को बेचैनी महसूस हुई और फिर हल्का-सा बुखार आया। 
सेहत के साथ खिलवाड़ न करते हुए हैदराबाद से लौटते ही उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही अच्छी खबर ये है कि आज सुबह ही कमल हासन को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि, इस खबर को लेकर कमल हासन, उनके परिवार या टीम की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई।
1669270070 zae6yqak kamal haasan afp file 1582260533.jpg
लेकिन ये खबर सुनने के बाद एक्टर के फैंस टेंशन में आ गए हैं। हर कोई अब एक्टर की सेहत में सुधार की कामना कर रहा है। उम्मीद है कि कमल हासन आराम कर जल्द ही ठीक हो जाएंगे। 
1669270097 kamal haasan og pan india star 14 627a3c025615c
वही, वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन 2’ की शूटिंग में बिज़ी हैं। इसके अलावा वो इन दिनों ‘बिग बॉस’ तमिल के छठवें सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं। शायद लगातार शूटिंग और ट्रैवलिंग की वजह से ही एक्टर की तबियत बिगड़ी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।