फिल्म MAA का रिलीज हुआ Kali Shakti गाना, एक्ट्रेस Kajol का दिखा चंडिका रूप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म MAA का रिलीज हुआ Kali Shakti गाना, एक्ट्रेस Kajol का दिखा चंडिका रूप

काजोल की फिल्म ‘मां’ का रिलीज हुआ ‘काली शक्ति’ गाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपकमिंग फिल्म ‘मां’ का मेकर्स ने नया गाना ‘काली शक्ति’ रिलीज कर दिया है. गाने में काजोल का अब तक का सबसे अलग और शक्तिशाली रूप देखने को मिला है। वह मां काली की तरह रौद्र अवतार में नजर आ रही हैं। बता दें, इस गाने को उषा उत्थुप और हर्ष उपाध्याय ने अपनी आवाज दी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मां’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। फिल्म के दमदार ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘काली शक्ति’ रिलीज कर दिया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस गाने का ऐलान पहले ही सोमवार को कर दिया गया था, जिसके बाद से फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार यह गाना टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।

मां काली रौद्र अवतार

गाने में काजोल का अब तक का सबसे अलग और शक्तिशाली रूप देखने को मिला है। वह मां काली की तरह रौद्र अवतार में नजर आ रही हैं। गाने में काजोल की एनर्जी और उनके एक्सप्रेशन्स फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। काजोल के साथ कई महिलाएं भी इस गाने में जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं, जिससे पूरे सीन में एक अद्भुत शक्ति का एहसास होता है।

सोशल मीडिया शेयर किया गाना

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस गाने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “जब-जब दैत्य खड़ा होगा, तब-तब मां सर्वनाश करेगी।” काजोल के इस दमदार कैप्शन के साथ-साथ उनका खतरनाक डांस भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर काजोल के इस नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Urfi Javed के Ex Boyfriend को क्यों आई एक बार फिर एक्ट्रेस की याद, कहा “कोई पछतावा नहीं…”

काजोल के डांस मूव्स

बता दें, इस गाने को उषा उत्थुप और हर्ष उपाध्याय ने अपनी आवाज दी है। खास बात ये है कि गाने में काजोल के डांस मूव्स ने पूरी लाइमलाइट बटोर ली है। उनके डांस में जो शक्ति और आक्रोश नजर आता है, वह वाकई गाने की जान है। काली मां के सामने काजोल का रौद्र रूप में डांस देखना फैंस के लिए एक बिल्कुल नया अनुभव है।

Kajol - MAA

फिल्म मां की कहानी

फिल्म ‘मां’ का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। कहानी एक मां की है जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है, यहां तक कि वह राक्षसों से भी भिड़ जाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक मां की ताकत कितनी असीम होती है और जब बात उसके बच्चे की हो तो वह हर खतरे से लड़ने के लिए खड़ी हो जाती है। फिल्म ‘मां’ का निर्माण अजय देवगन ने किया है। इससे पहले वह ‘शैतान’ जैसी शानदार फिल्म प्रोड्यूस कर चुके हैं। ‘मां’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फैंस इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं और अब ‘काली शक्ति’ गाने ने उनकी एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।