काजल अग्रवाल की छोटी बहन को देखकर रह जायेंगे हैरान, साउथ इंडस्ट्री में मचाया धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काजल अग्रवाल की छोटी बहन को देखकर रह जायेंगे हैरान, साउथ इंडस्ट्री में मचाया धमाल

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री काजल ने फिल्म सिंघम के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में तहलका मचाया था।

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री काजल ने फिल्म सिंघम के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में तहलका मचाया था। वैसे सोशल मीडिया पर भी काजल काफी ज्यादा एक्टिव है। तभी तो आए दिन काजल अपनी बोल्ड तस्वीरों के जरिए वो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाती रहती हैं। इस बीच काजल की नहीं बल्कि इस बार उनकी छोटी बहन निशा अग्रवाल की कुछ तस्वीरें हमें मिली है। तो आइए एक नजर डालते हैं निशा की कुछ ग्लैमरस तस्वीरों पर…
1571735991 kajal
काजल की बहन निशा ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा किया है। शेयर की गई इन तस्वीरों में वाकई निशा हुस्न की बिजलियां गिराती हुई दिख रही हैं।
1571736005 nisha
वहीं स्वीमिंग पूल के अंदर की नजारों का लुफ्त उठाते हुए और निशा ने मी-टाइम स्पेंड किया। इतना ही नहीं काजल की बहन ने स्वीमिंग पूल के अंदर कई सारी कातिल तस्वीरें क्लिक करवाई है। निशा पूल लवर हैं क्योंकि उन्हें जैसे ही समय मिलता है वह पूल के पास एक न एक बार जरूर आती हैं।
1571736023 nisha (2)
निशा ने मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन करन वलेचा के साथ साल 2013 में शादी की थी। निशा की खास बात यह है कि वह काम और फैमिली के बीच अच्छे से तालमेल बिठाती है। 
1571736040 nisha (3)
भले ही निशा अपने काम में कितनी ही बिजी क्यों न हो लेंकिन वह अपने परिवार के लिए समय जरूर निकाल ही लेती हैं।निशा ने मलयालम फिल्मों के साथ ही तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
1571736055 nisha (4)
मगर कुछ सालों पहले निशा ने फिल्मी दुनिया से कुछ दूरी सी बना ली हैं। हालांकि कभी बीच में वो किसी प्रोजेक्ट पर काम कर लेती हैं। 
1571736115 nisha (6)
काजल ने साल 2010 में सोशल मीडिया के माध्यम इस बात की घोषणा करी की उनकी बहन भी फिल्मी दुनिया में एंट्री करने वाली हैं। 
1571736070 nisha (5)
निशा भी ठीक बहन काजल की तरह फिल्मी दुनिया में अपना कैरियर बनाने की ख्वाहिश रखती थीं। बहन काजल को देख निशा को बहुत हिम्मत मिली और उन्होंने डेब्यू करने के बाद उनका सपना पूरा हो गया जिसके कुछ समय बाद उन्होंने किनारा भी ले लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।