सोशल मीडिया पर Kajol ने अपनी इस अदा से जीता फैंस का दिल, यूजर्स ने कहा- मल्टीटास्किंग क्वीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर kajol ने अपनी इस अदा से जीता फैंस का दिल, यूजर्स ने कहा- मल्टीटास्किंग क्वीन

बॉलीवुड की बबली और बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली काजोल एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी

बॉलीवुड की बबली और बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली काजोल एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल काजोल भले ही चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आती हैं। लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपने लाइफ से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट देती रहती हैं। ऐसे में काजोल का एक वीडियो इस वक़्त इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमे काजोल का ये टैलेंट देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 
1676794176 326005358 611422530992204 6866565605487392121 n
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस काजोल अपनी बेहतरीन अदाकारी और फनी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मेकअप के साथ स्वेटर बुनती हुई नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को देख फैंस उनके इस टैलेंट की जमकर सराहना कर रहे हैं।

काजोल के इस वीडियो में वह मेकअप रूम में दिखाई दे रही हैं। इसी के साथ वह अपना मेकअप करवाते हुए स्वेटर को बड़ी तेजी से बुन रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, ‘हेयर, मेकअप, लाफ्टर और हॉबी, बेहतरीन मल्टीटास्किंग’। उनके इस वीडियो पर फैंस ने अपना जमकर रिएक्शन दिया हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये सिर्फ आप ही कर सकती हैं, तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आप मल्टीटास्किंग क्वीन हैं।
1676794215 328075269 838583673909477 1378591087169173181 n
बता दे  काजोल इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेस में से एक कही जाती हैं। जहां एक्ट्रेस भले ही इंडस्ट्री में चुनिंदा फिल्में करती हैं। लेकिन काजोल की अधिकांश फ़िल्में परदे पर हिट ही जाती हैं। 
1676794225 319693323 1326116494868283 5392438958834269214 n
हाल ही में एक्ट्रेस की ‘सलाम वेंकी’ रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों का अच्छा-खासा  प्यार मिलता हुआ देखा गया था। वही फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।