काजोल की इस ड्रेस को लेकर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर भिड़े यूजर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काजोल की इस ड्रेस को लेकर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर भिड़े यूजर्स

अभिनेत्री काजोल अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन अक्सर

अभिनेत्री काजोल अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है जब काजोल को अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल होना पड़ता है। हालांकि इन सब बातों से एक्ट्रेस को कैसे निपटना है एक्ट्रेस बखूबी जानती हैं। क्योंकि इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब कई मौकों पर अपनी पसंद के आउटफिट्स के लिए ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। 
1647691622 17
ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ जब एक्ट्रेस अपूर्व मेहता के जन्मदिन की पार्टी में पहुंची थीं। जहां काजोल को अपने ऑउटफिट की वजह से ट्रोल होना पड़ा। हालांकि उनके फैंस ने ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी।
1647691596 untitled 6
एक्ट्रेस इस वजह से हुईं ट्रोल…
अपूर्व मेहता के 47वें बर्थडे पार्टी में काजोल को बॉडीकॉन ऑफ शोल्डर ड्रेस में देखा गया था जिसे उनके करीबी करण जौहर ने आयोजित किया था। उन्होंने करण संग कैमरे के सामने जमकर पोज दिये। बॉलीवुड के पैपराजी विरल भयानी ने उनके पार्टी से निकलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। लेकिन यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

कुछ लोगों ने कमेंट करके लिखा, वह टाइट ड्रेस क्यों पहनती हैं जब उनका वजन बढ़ गया था? एक ने लिखा, क्या वह गर्भवती है?  हालांकि इस दौरान फैंस ने काजोल का सपोर्ट करते हुए कहा,  मुझे नहीं समझ आता कि ये लोग बॉडी शेमिंग क्यों करते हैं? एक और यूजर ने लिखा, ‘काजोल क्वीन है और वो किसी भी ड्रेस को कैरी करना जानती हैं।
1647691460 10
1647691484 14
1647691491 16
1647691510 15
1647691466 11
1647691473 13
प्रोफशनल लाइफ की बात करें तो काजोल आखिरी बार त्रिभंगा में नजर आईं थी।  जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म में काजोल ने अनुराधा आप्टे का किरदार निभाया था। फिल्म में मिथिला पालकर, तन्वी आज़मी, मानव गोहिल, कुणाल रॉय कपूर और अन्य भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।