'आप ट्रोल हो रहे हैं तो आप फेमस...' बेटी Nysa Devgn को ट्रोल करने आया Kajol का ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘आप ट्रोल हो रहे हैं तो आप फेमस…’ बेटी Nysa Devgn को ट्रोल करने आया Kajol का ऐसा रिएक्शन

काजोल और अजय देवगन की नीसा देवगन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर न्यासा अपनी फोटो

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने भले ही अभी बॉलीवुड में कदम ना रखा हो लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। न्यासा को लेकर बी-टाउन और फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है उनकी सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। स्टारकिड की आए दिन तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाई रहती हैं और अपने ग्लैमरस लुक्स की वजह से नेटिजन्स उन्हें खूब ट्रोल करते हैं। इस पर अब अभिनेत्री काजोल का रिएक्शन सामने आया है।
1669798420 313222028 449745453969400 7455315263598833198 n
दरअसल, इन दिनों काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी के प्रमोशन में बिजी हैं। अदाकारा अपनी फिल्म को अपने को-स्टार्स के साथ मिलकर जमकर प्रमोट कर रही हैं। इस फिल्म के साथ काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है इसलिए वह अपनी फिल्म का बड़े जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब काजोल से उनकी बेटी न्यासा द्वारा फेस किए जाने वाली ट्रोलिंग को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर एक्ट्रेस ने खुलकर अपनी राय रखी।
1669798458 311761087 611569427422869 5439898516221952646 n
काजोल ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि ट्रोलिंग अब सोशल मीडिया का अजीब हिस्सा बन चुकी है। मतलब कि यह 75 पर्सेंट सोशल मीडिया का हिस्सा है। अगर आप ट्रोल होते हैं तो आपको नोटिस किया जाता है। अगर आप ट्रोल होते हैं तो आप फेमस हो जाते हैं। अब तो ऐसा है कि अगर आप ट्रोल नहीं होते हैं तो आप फेमस नहीं होते।’ हालांकि इसी के साथ काजोल ने यह भी स्वीकार किया कि एक मां होने के नाते बेटी को ट्रोल किया जाना उन्हें इफेक्ट करता है।
1669798471 247012680 1459279547806326 4703507326238725717 n (1)
काजोल आगे कहा, उन्होंने उन सभी आर्टिकल को पढ़ा है, जिनमें न्यासा को ट्रोल करने की बात कही है। हालांकि एक्ट्रेस ने पाया है कि सिर्फ 100 से में 2 लोग की कुछ गलत बात बोलते है और उसी को हाइलाइट कर दिया जाता है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी बेटी से कहती हैं कि नेगेटिव चीजों की तरफ बढ़ने के बजाय हमेशा पॉजिटिव और ब्राइट साइड को देखे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।