अजय देवगन की ऑन स्क्रीन बेटी Ishita Dutta की गोद भराई पर पहुंची Kajol, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजय देवगन की ऑन स्क्रीन बेटी Ishita Dutta की गोद भराई पर पहुंची Kajol, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

दृश्यम फेम इशिता दत्ता इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी प्रेगनेंसी फेज को एन्जॉय करती हुई दिख रही

दृश्यम फेम इशिता दत्ता इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी प्रेगनेंसी फेज को एन्जॉय करती हुई दिख रही हैं। दरअसल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। ऐसे में इशिता ने हाल ही में अपनी गोद भराई की रश्म की हैं। जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। बता दे की इशिता ने अपने गोद भराई की कुछ बेहतरीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी की हैं। साथ ही उनके इस फंक्शन में चार चाँद लगाने खुद काजोल भी पहुंच गयी हैं। 
1684318625 343472914 5776384162483914 4282829509086779049 n
दरअसल अजय देवगन की ऑन स्क्रीन बेटी इशिता दत्ता की गोद भराई पर भले ही अजय देवगन नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन उनकी जगह अजय देवगन की वाइफ और बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस काजोल उनकी कमी पूरी करने के लिए पहुंच गयी हैं। जहां काजोल इशिता को बधाई देती हुई भी देखी गयी हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेबी शॉवर सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें कपल अपने परिवार वालों के बीच मोमेंट के एंजॉय करता नजर आ रहा है।
1684318650 347288144 1725911107859694 3658660126827594997 n
गोद भराई की तस्वीरें शेयर करते हुए इशिता ने लिखा- ‘प्यार, हंसी, ग्रैटिट्यूड, खुशी ब्लेसिंग। इस दिन वह सब कुछ था जो हम मांग सकते थे। आप सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए बेहद शुक्रिया।’ बता दे इशिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी ढेरो तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमे एक्ट्रेस अलग-अलग एक्सप्रेशन और अलग-अलग लोग के साथ दिखाई दे रही हैं। 
1684318661 347107139 3093544777612226 8510993381852024458 n
पहली तस्वीर में एक्ट्रेस पति वत्सल के साथ पोज देते नजर आ रही हैं। तो वही बाकी के तस्वीरों ने इशिता कभी अपने मम्मी-पापा के साथ पोज देती हुई दिख रही हो तो कभी वत्सल के मम्मी-पापा के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी इवेंट की कई तस्वीरें शेयर की हैं

जिसमें वो सभी करीबियों के साथ अपने खास दिन को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए इशिता ने लिखा- ‘हमें अपने परिवार और दोस्तों से जो प्यार और आशीर्वाद मिला है, वह अनमोल हैं। इसे शब्दों में बयां कर पाना वाकई बेहद मुश्किल है। आप सभी को प्यार। जो तस्वीर में हैं, जो नहीं हैं और जो वहां नहीं हो सके।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।