बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की बहन निशा अग्रवाल हैं बेहद खूबसूरत' तस्वीरें दीवाना बना देंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की बहन निशा अग्रवाल हैं बेहद खूबसूरत’ तस्वीरें दीवाना बना देंगी

काजल अग्रवाल की तो काफी खूबसूरत तस्वीरें आपने देखी होंगी पर निशा अग्रवाल ने काफी समय बाद एक

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां है और इन्ही में से एक है काजल अग्रवाल जिनकी ख़ूबसूरती के साथ साथ अभिनय का जलवा भी इन साउथ इंडियन फिल्मों में खूब चल रहा है। आपको बता दें की काजल अग्रवाल की एक खूबसूरत बहन भी है की जिनका नाम निशा अग्रवाल है।

निशा अग्रवाल

काजल अग्रवाल की तो काफी खूबसूरत तस्वीरें आपने देखी होंगी पर निशा अग्रवाल ने काफी समय बाद एक बोल्ड फोटोशूट कराया है जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है।

निशा अग्रवाल

आपको बता दें की निशा अग्रवाल भी काजल अग्रवाल की तरह एक्ट्रेस रह चुकी है और उन्होंने कई तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्में की हैं। साल 2010 में तेलुगु फिल्म ‘Yemaindi Ee Vela’ से डेब्यू किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

निशा अग्रवाल

https://www.instagram.com/p/BW1yNKFAhiC/?taken-by=nishaaggarwal

इसके बाद निशा की कोई भी फिल्म खास सफल नहीं हो पायी और निशा ने दिसंबर, साल 2013 में घर बसा लिया। आखिरी बार उन्हें 4 साल पहले मलयालम फिल्म ‘कजिन्स’ में देखा गया था।

https://www.instagram.com/p/Bb6T4kwB30F/?taken-by=nishaaggarwal

आज हम आपको काजल नही बल्कि उनकी बहन का एक फोटोशूट दिखाने वाले है, जिसमें वे बेहद बोल्ड अंदाज मे नजर आ रही है। और लग रहा है शायद निशा अग्रवाल एक बार फिर फिल्मों में डेब्यू करने वाली है।

https://www.instagram.com/p/BPSn8K1Dl7q/?taken-by=nishaaggarwal

आपको बता दें की निशा ने औरंगाबाद से होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली है। हैदराबाद आने से पहले उन्होंने ताज ग्रुप ऑफ होटल्स में इंटर्नशिप भी की है। वहीं, उनके पति करन बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रैजुएट हैं।

https://www.instagram.com/p/40aS1sBsDx/?taken-by=nishaaggarwal

करन ने एक इंटरनेशनल फाइनेंशियल फर्म से करियर की शुरुआत की। फिलहाल वो अपनी फैमिली बिजनेस कंपनी वलेचा इंजीनियरिंग लिमिटेड और फिटनेस चैन ‘गोल्ड जिम’ को संभाल रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/yZ1j6uBsGI/?taken-by=nishaaggarwal

अब देखना होगा की निशा अग्रवाल आगे फ्यूचर में क्या प्लान करती है क्योंकि इनकी खूबसूरती तो देखते ही बन रही है और कोई कह नहीं सकता की ये पांच साल से फिल्मों से दूर है।

https://www.instagram.com/p/Y79Ax_BsBI/?taken-by=nishaaggarwal

बेहद आकर्षक और स्लिम फिगर वाली अभिनेत्री का फिल्मों से दूर होने बाद हुआ ये हाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।