काजल अग्रवाल के वैक्स स्टैच्यू से नहीं हट रही पति गौतम किचलू की नज़रे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काजल अग्रवाल के वैक्स स्टैच्यू से नहीं हट रही पति गौतम किचलू की नज़रे

काजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में गौतम अग्रवाल काजल

फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कुछ महीने पहले ही शादी की हैं। तभी से काजल सुर्खियों में हैं। लेकिन अब काजल एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई है और इस बार इसका कारण बना है उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट। दरअसल, हाल ही में काजल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में काजल के पति गौतम किचलू एक नहीं बल्कि दो- दो काजल के साथ नजर आ रहे हैं।
1612599825 123516883 398151501207797 7407213580042915428 n
काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में काजल कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में काजल ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके पति गौतम किचलू के साथ काजल भी नजर आ रही हैं। तस्वीर में एक काजल नहीं बल्कि दो- दो काजल हैं। वो इसलिए क्योंकि इस तस्वीर में एक है काजल अग्रवाल और एक है उनका वैक्स स्टैच्यू।
काजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में गौतम अग्रवाल काजल के वैक्स स्टैच्यू और असली काजल दोनों के बीच खड़े हैं। लेकिन गौतम की नजर है कि काजल के चेहरे से हट ही नहीं रही। इस तस्वीर के साथ काजल ने लिखा, ‘एक साल पहले ये वैक्स स्टैच्यू लॉन्च हुआ था। गौतम किचलू को पूरी दुनिया में लॉन्च होने से पहले देखने को मिला। उन्होंने 4 तारीख को कुछ घंटों के लिए सिंगापुर के लिए उड़ान भरी, ताकि वो मेरे सबसे बड़े पल के लिए वहां पहुंच सकें और 5 की सुबह उन्हें अपने वर्क कमिटमेंट के लिए जर्मनी पहुंचना था। कौन जानता था कि महामारी इस तरह से जीवन बदल देगी।’ 
1612599843 123957636 130913678466069 7868048067632705621 n
बात करें काजल के वैक्स स्टैच्यू की तो एक्ट्रेस के वैक्स स्टेच्यू को वन शोल्डर डिटेलिंग वाला सिक्वन गाउन पहनाया गया है। ये हूबहू काजल अग्रवाल की तरह ही नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।