‘कैसी ये यारियां’ फेम पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस क्रिसन बैरेटो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। क्रिसन पिछले एक साल से यूके-बेस्ड एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को डेट कर रही हैं। दोनों अब अपने रिलेशन में अब एक स्टेप आगे बढ़ गए हैं। जी हां, एक्ट्रेस क्रिसन बैरेटो ने अपने यूके-बेस्ड बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी से सगाई कर ली है।
इस बात की जानकारी खुद क्रिसन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। क्रिसन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने सगाई की खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वो अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।
क्रिसन बैरेटो ने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट की कुछ शानदार फोटोज पोस्ट की है। बताते चले कि क्रिसन ने अपनी पहली डेटिंग एनिवर्सरी के मौके पर 22 अप्रैल 2023 को नाथन के साथ सगाई की थी। 25 अप्रैल को एक्ट्रेस ने अब अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”22.04.2023। मैं अपना शेष जीवन आपके साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। आई लव यू।”
इंटीमेट इंगेजमेंट सेरेमनी की फोटोज में क्रिसन ब्लू कलर के थाई-हाई स्लिट साटन गाउन में सिजलिंग लग रही हैं। उन्होंने नेकपीस और एक ब्रेसलेट एक्सेसराइज, मिनिमल मेकअप, खुले बाल और पेंसिल हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। वहीं, उनके मंगेतर नाथन डार्क ब्लू कलर के पैंटसूट में डैपर लग रहे थे, जिसे उन्होंने सफेद टी-शर्ट और मैचिंग स्नीकर्स के साथ पेयर किया था।
फोटोज में एक्ट्रेस अपनी बड़ी सी ओवल शेप्ड डायमंड रिंग जमकर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। वहीं, नाथन ने एक गोल्डन बैंड पहना हुआ है। 22 अप्रैल को सगाई के बाद अब कपल अगले साल 22 अप्रैल को शादी करने का इरादा रखते हैं। बता दें कि क्रिसन और नाथन की पहली मुलाकात पिछले साल एक शादी के दौरान हुई थी।