Kailash Kher ने Dhirendra Shastri के समर्थन में दिया बड़ा बयान, बोले- 'हिंदू जाग रहा है...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kailash Kher ने Dhirendra Shastri के समर्थन में दिया बड़ा बयान, बोले- ‘हिंदू जाग रहा है…’

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री बीते कई दिनों से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर

बॉलीवुड के फेमस सिंगर कैलाश खेर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने गानों के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है और उनकी आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। उनके गाने दुनियाभर में मशहूर है। हालांकि सिंगर अपने गानों के अलावा बयानों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। 
1679397386 kailash kher reject d
एक बार फिर कैलाश खेर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस बार सिंगर ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में कुछ ऐसा कह दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है। पिछले काफी दिनों से पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग वाले बयान को लेकर खबरों में बने हुए हैं।
दरअसल, हाल ही में सिंगर कैलाश खेर इंदौर में एक इवेंट में पहुंचे थे। जहां उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। इस दौरान सिंगर ने कहा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र था लेकिन अब धीरे-धीरे हिंदू जाग रहा है। अपने इसी बयान को लेकर कैलाश खेर लाइमलाइट में आ गए हैं।
इवेंट के दौरान जब सिंगर से पूछा गया कि धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का दावा कर रहे हैं। तो कैलाश खेर ने उनकी बात का समर्थन करते हुआ कहा, जो मन है वो भारत की ओर समर्पित है और जो भारत का है वो सनातन का है। नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने पर भी उन्होंने कहा, ये हमारे संस्कार और महाकाल का आशीर्वाद है, जो भारत की संस्कृति का विदेशी भी सम्मान कर रहे हैं।
1679397425 cover 1678617060
सिंगर कैलाश खेर इंदौर के सबसे बड़े हनुमान पित्रेश्वर हनुमान के दर्शन करने भी पहुंचे थे। बता दें कि पॉपुलर गायक कैलाश खेर जब भी आते हैं, तो पित्रेश्वर हनुमान के दर्शन करने के लिए जरूर जाते हैं। फिलहाल जिस तरह से कैलाश खेर ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है तो निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर कई लोगों के रिएक्शन सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।