कगंना फिर सुर्खियों में - बोली प्यार करती थी ऋतिक से, शादी करना चाहती थी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कगंना फिर सुर्खियों में – बोली प्यार करती थी ऋतिक से, शादी करना चाहती थी!

NULL

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कंगना ने हाल ही में फिल्मकार करण जौहर पर बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर हमला बोला था। जिसके बाद कई फिल्मी हस्तियों ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी थी। अब कंगना ने ऋतिक रोशन के साथ अपने संबंधों पर एक निजी टीवी चैनल पर कई सारे खुलासे किए हैं। कंगना ने यहां साफतौर पर कहा वह ऋतिक से इतना प्यार करती थीं कि वह उनसे शादी करना चाहती थीं।

Kangna Hritik1

Source

दोनों के बीच शादी की भी हुई थी बात 

Kangna Hritik2

Source

टीवी शो पर कंगना ने ऋतिक के साथ अपने संबंधों को लेकर बताया कि उन दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। वह ऋतिक से शादी करना चाहती थीं और यहां तक की दोनों के बीच शादी की बात हुई भी थी। इस पर ऋतिक ने कंगना से कहा था कि वह उनसे शादी नहीं कर सकते और न ही सार्वजनिक रूप से उनसे प्यार का इजहार कर सकते हैं। क्योंकि वह शादीशुदा हैं और उनके परिवार में ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है।

शादी का वादा किया था ऋतिक ने

Kangna Hritik3

Source

इसके बाद कंगना ने उनसे दूरियां बनाने की कोशिश भी की। कंगना के दावे के मुताबिक ‘कृष-3’ के लिए जब उनके पास ऑफर आया तो कगंना ने इस फिल्म को करने से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन 6 महीने तक उनको इस फिल्म में काम करने के लिए मनाया गया। फिर अंत में जाकर कंगना ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी। इसके बाद ऋतिक ने पत्नी से तलाक के बाद कंगना से शादी का वादा भी किया था, लेकिन बाद में वह कंगना को पहचानने से भी इनकार कर दिया।

‘क्वीन’ के पहले ही ब्रेक अप कर लिया था

Kangna Hritik6

Source

टीवी शो के दौरान कंगना ने कहा, ”‘क्वीन’ रिलीज होने से ठीक पहले मेरे से ब्रेक अप कर लिया था। जब क्वीन हिट हो गई तो मेरी तारीफ करने लगा। कहने लगा मुझे तुम पर गर्व है. मुझे बड़ा अच्छा लगता है जब लोग तुम्हारी तारीफ करते हैं। मैंने साफ-साफ पूछा कि मुझसे शादी करनी है कि नहीं करनी है। 15 दिन पहले तुम मेरे से बदतमीजी कर रहे थे। अब तुम्हें क्या हो गया। इस बात पर नाराज हो गया कहने लगा कि सफलता मेरे सिर चढ़ गई है।”

ऋतिक को कुछ दो चार मेल किए थे

Kangna Hritik4

Source

कंगना के दावे के मुताबिक उन्होंने ऋतिक को कुछ दो चार मेल किए थे, लेकिन हजार से ज्यादा मेल जिनके बारे में मीडिया को बताया गया था वे सारे मेल ऋतिक ने खुद ही खुद को किए थे। कंगना ने कहा, ‘2014 में हम लोगों का रिलेशन बिल्कुल खत्म हो गया था। उसने वह मेल खुद को ही भेजे थे। दो साल तक मेल आते रहे, तुम वे सारे मेल दो साल तक इकट्ठा करते रहे… अरे जिसके साथ तुम 7 साल काम कर चुके हो उसे फोन करके मना नहीं कर सकते थे।”

कानूनी नोटिस भी भेज चुके हैं एक-दूसरे को

Kangna Hritik5

Source

हालांकि ऋतिक और कंगना के बीच विवाद कोई नया नहीं है। ‘काइट्स’ और ‘कृष-3’ में काम कर चुके कंगना और ऋतिक एक-दूसरे को कानूनी नोटिस भी भेज चुके हैं। ऋतिक, कंगना से प्रेम संबंध को नकारते रहे हैं। इस पूरे विवाद में कगंना का कहना है, ‘वे लोग कहते हैं कि मुझे एक्सपोज करेंगे, लेकिन एक साल हो गए हैं, और मैं अभी तक इसका इंतजार कर रही हूं’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।