कादर खान के बेटे सरफराज ने गोविंदा को लगायी लताड़ ,कहा एक कॉल नहीं किया और .. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कादर खान के बेटे सरफराज ने गोविंदा को लगायी लताड़ ,कहा एक कॉल नहीं किया और ..

सरफ़राज़ ने कहा की गोविंदा ने भावुक सन्देश से सिर्फ लाइमलाइट पाने की कोशिश की है जबकि उन्होंने

इस साल के शुरुआत में ही दिग्गज अभिनेता और डायलॉग राइटर कादर खान के निधन की दुखद खबर आयी जिससे पूरे बॉलीवुड और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गयी। इस खबर के तमाम कलाकारों ने शोक जाहिर किया।

कादर खान

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने भी इस शोक समाचार को सुनकर सोशल मीडिया पर बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया और अपनी भावनाएं व्यक्त की। गोविंदा का पोस्ट खूब वायरल हुआ और फैंस ने भी गोविंदा को सांत्वना देते हुए उनका दुःख बांटा।

कादर खान और गोविंदा

पर अब गोविंदा के पोस्ट पर एक नया बवाल खड़ा और कादर खान के बेटे सरफ़राज़ ने बयान दिया है की अगर गोविंदा को सच में इतना दुःख हुआ है तो उन्होंने कादर खान के निधन से पहले कभी एक बार भी उनका हाल चल जानने की कोशिश क्यों नहीं की।

कादर खान

साथ ही सरफ़राज़ ने कहा की गोविंदा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भावुक सन्देश डालकर सिर्फ लाइमलाइट पाने की कोशिश की है जबकि असल में उन्होंने कादर खान के निधन के बाद एक कॉल तक उनकी फॅमिली को नहीं किया।

कादर खान और गोविंदा

अब इस बयान के बाद बवाल मचना तो जाहिर सी बात है , एक तरफ जहां अभिनेता गोविंदा ने भावुक ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है वहीँ फैंस अब सरफ़राज़ की बात के समर्थन में उतर आये है और गोविंदा को ढंग ना करने की सलाह तक दे डाली है।

कादर खान और गोविंदा

आपको बता दें इससे पहले भी कई अभिनेताओं और बॉलीवुड कलाकारों ने कादर खान के स्वास्थ्य के ऊपर बयान दिए थे, उस समय कादर खान कनाडा में इलाज करवा रहे थे। तब कादर खान ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था की अगर सबको उनकी इतनी फ़िक्र है तो कोई मिलता क्यों नहीं।

कादर खान और गोविंदा

गोविंदा ने अब तक सरफराज के बयान पर कोई प्रतिक्रया नहीं दी है और ये बिलकुल वैसा ही है जब कदर खान ने नाराजगी जताई थी तो सब चुप साध गए थे। अब देखना होगा की गोविंदा कब सरफराज के बयान का जवाब देते है।

अरबाज ने खोला सलमान की ऑन स्क्रीन – नो किसिंग पालिसी के पीछे का बड़ा राज़ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।