बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से सबका दिल जितने वाले महान कॉमेडियन कादर खान को शायद ही कोई ऐसा होगा कि न जनता हो। क्योंकि लोग उनकी कॉमेडी के दिवाने हैं। जिस तरह से वह अपना किरदार निभाते आए हैं वह बाकी सभी कलाकारों के आगे फिका है। कादर खान ने जितनी भी फिल्मों में काम किया है उससे तो सिर्फ यही जाहिर होते आया है कि उन्होंने अपनी फिल्मों के जारिए सभी दर्शको के चेहरे पर मुस्कुराहट लायी है। कादर खान ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करके अपना जलवा बिखेरा है।
कादर खान को चाहे जिस भी फिल्म में काम करना हो उस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से चार चांद लगा दिए है। लेकिन जैसे-जैसे समय निकता गया कादर खान फिल्मी पर्दे से हटते चाले गए। अब एक समय ऐसा आ गया है कि उन्होंने फिल्मी पर्दे से हटे तो लोगों ने उन्हें भूलाना शुरू कर दिया है।
कादर खान का कहना है कि उनकी बीमारी के बाद हर निर्माता और निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में से लेने को साफ माना कर देता या पहले तो फिल्मों में लेने को तैयार ही नहीं होते हैं। जब शक्ति कपूर ने पुष्टिï करते हुए कहा कि कादर खान को केवल घुटने की सर्जरी के बाद कनाडा पहुंचाया गया था।
कादर खान की जिंदगी और उनकी मौत की अफवाहें लगातार फैलती रहती है। कादर खान ने मीडिया को इस बात से भी रूबरू कराया कि कुछ लोग मुझे अपने साथ काम करने से मना कर दिया है। मैं थोड़ा अस्वस्थ जरूर था लेकिन लोग मुझे अपनी फिल्मों में वापस लेने को अब तैयार नहीं है।
आपको बता दें कि कादर खान कई कार्यो के लिए लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं कादर खान का कहना है कि मुझे एक लेखक के रूप में वापस आना चाहिए। मैं अपनी पहले जैसी जुबान को वापस लाने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा।
कादर खान ने उसके बाद यह भी कहा कि मैं अपनी लिखी हुई फिल्म शामा का रीमेक बनाना चाहता हूं। और एक स्क्रिप्ट भी मैं तैयार कर रहा हूं जिससे की प्रोड्यूसर मिलते ही जल्द रिलीज किया जाएगा।