कबीर सिंह और प्रीती की जोड़ी फिर आई सामने, शाहिद-कियारा फिर करेंगे इसका सीक्वल ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कबीर सिंह और प्रीती की जोड़ी फिर आई सामने, शाहिद-कियारा फिर करेंगे इसका सीक्वल !

फिल्म कबीर सिंह में दोनों की शानदार एक्टिंग देखने को मिली। फिल्म को रिली़ज़ हुए 3 साल पूरे

बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर शाहिद कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के ज़रिए जाने जाते हैं। शाहिद कपूर इस इंडस्ट्री में कईं हिट मूवी दे चुके हैं। लेकिन सबसे जबरदस्त सुपरहिट रहीं मूवी कबीर सिंह में शाहिद ने अपना किरदार बखूबी निभाया था। बता दें, शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इस फिल्म में दोनों की शानदार एक्टिंग देखने को मिली। जहां इन दोनों एक्टर्स की काफी तारीफें भी की गईं। बता दें, फिल्म कबीर सिंह को 3 साल पूरे हो चुके हैं।
1655814059 289270035 117513250983644 3769034816297983321 n
आपको बता दें, कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को 3 साल पूरे हो चुके है। इस मौके पर दोनों एक्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का थीम म्यूजिक बजते सुनाई दे रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्रेम में पहले कियारा आडवाणी की एंट्री होती है और फिर शाहिद कपूर नज़र आते हैं।
1655814196 kabir singh1
इस वीडियों में दोनों साथ में एक खूबसूरत बैकग्राउंड वाली रोशन सी लोकेशन पर दिखाई दे रहें हैं। साथ ही एक दूसरे का हाथ थामकर वॉक करते नज़र आ रहें हैं। शाहिद कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होने लिखा, “कबीर और प्रीती को 3 साल हो गए हैं।” वीडियों को पोस्ट किए जाने के कुछ ही मिनटों के अंदर इस पर लाखों लाइक्स आ गए हैं। और साथ ही फैंस भी कई तरह के कयास लगाने शुरु कर दिए हैं।

इस वीडियो के सामने आने से तमाम फॉलोअर्स कॉमेंट करके शाहिद कपूर से सवाल करने लगे है। फैंस ने कॉमेंट कर पूछा है कि “क्या उनका इस वीडियो को शेयर करना फिल्म का सीक्वल आने के बारे में एक हिंट है?” तो किसी यूज़र ने कॉमेंट किया है कि “इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल जरूर आना चाहिए।” बता दें कि कबीर सिंह साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।