'कभी खुशी कभी गम' की पू करेंगी टॉलीवुड से डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कभी खुशी कभी गम’ की पू करेंगी टॉलीवुड से डेब्यू

NULL

नयी दिल्ली: बॉलीवुड में सुपरस्टार्स के साथ बतौर बाल कलाकार काम करने वाली मालविका राज अपने फिल्मी करियर का आगाज तेलुगु फिल्म ‘जयदेव’ से कर रही हैं। ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना के बचपन का किरदार पू यानी पूजा का रोल करने वाली मालविका ने कहा कि ‘कभी खुशी कभी गम’ उनके लिये सपने की तरह था और वह फिल्म की यादों को हमेशा अपने साथ रखेंगी।

pooh

मालविका ने कहा, बॉलीवुड में शायद ही किसी को पहली फिल्म में ही इतने बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला है जैसे मुझे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने का मौका मिला। मैं बचपन से ही एक्‍ट्रेस बनना चाहती थी और ‘कभी खुशी कभी गम’ के बाद मैंने पूरी तरह से सोच लिया था कि मुझे अभिनय ही करना है। जाने माने अभिनेता जगदीश राज की पोती मालविका ने कहा, बचपन से ही घर में फिल्मी महौल रहा था शायद इस लिये भी बचपन से ही मै अभिनय के क्षेत्र में आना चाहती थी। मेरी आंटी अनीता राज भी अभिनेत्री रही हैं। मेरे पिता फिल्म निर्माता है लेकिन मैं अपने दादू (जगदीश राज) के सबसे करीब थी।

malvika pooh

पिछले दो वर्षों से मॉडलिंग कर रहीं मालविका ने कहा कि मॉडलिंग  ने उन्हें अभिनेत्री बनने में काफी मदद की है। उन्होंने कहा कि परिवार का नाम फिल्मों से जुड़ा होने के कारण उन पर अच्छा करने का दबाव भी रहता है क्योकि हर कोई उनकी तुलना जगदीश राज और अनीता राज से करेगा। अपनी आने वाली फिल्म ‘जयदेव’ के बारे में उन्होंने कहा कि जाने-माने निर्देशक जयंत सी परांजी दो साल पहले उनके साथ कन्नड़ फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन कुछ कारणों से फिल्म नहीं बन सकी और जब उन्होंने ‘जयदेव’ शुरु किया तो मुझे इसमें मुख्य अभिनेत्री के तौर पर काम करने का प्रस्ताव मिला जिसे मैंने स्वीकार कर लिया।

malvika kkkg

जयदेव में उनका किरदार श्रुति का है जो अपने मन के मुताबिक काम करती है लेकिन जब ‘जयदेव’ उसके जीवन में आता है तो उसकी दुनिया बदल जाती है। बतौर लीड एक्टर अपनी पहली फिल्म ‘जयदेव’ को लेकर उत्साहित मालविका ने कहा कि शुरुआत में उन्हें भाषा को लेकर थोड़ी परेशानी हुई थी लेकिन क्रू की मदद से इसमें कोई परेशानी नहीं हुई। भाषा से ज्यादा जरूरी अभिनय करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।