संजय दत्त की गोद में बैठी ये छोटी बच्ची बेहद ग्लैमरस अवतार में करने जा रही है बॉलीवुड डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संजय दत्त की गोद में बैठी ये छोटी बच्ची बेहद ग्लैमरस अवतार में करने जा रही है बॉलीवुड डेब्यू

बतौर चाइल्ड एक्टर ‘कभी खुशी कभी गम में काम करने के बाद मालविका बॉलीवुड से गायब हो गयी

आजकल सोशल मीडिया पर थ्रो बैक तस्वीरें शेयर करना एक ट्रेंड बन गया है और इस ट्रेंड को सेलिब्रिटीज भी खूब तवज्जो दे रहे है। हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमे संजय दत्त अपनी जवानी के दिनों में दिखाया पड़ रहे है।  
1564045787 1
इस तस्वीर में संजय दत्त एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है और एक छोटी बच्ची उनकी गोद में है। उन दिनों भले ही संजय दत्त की इमेज बॉलीवुड के बैडबॉय ककी रही हो पर उनके फैंस को उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है। 
1564045795 2
अगर आप सोच रहे है की तस्वीर में संजय दत्त के साथ ये छोटी बच्ची कौन है तो आपको बता दें ये बच्ची बड़ी होने के बाद शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन साली का किरदार भी निभा चुकी है और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान भी बना चुकी है। 
1564045801 8
आपको बात दें इस तस्वीर में दिखाई दे रही छोटी बच्ची और कोई नहीं बल्कि  ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर खान के बचपन का किरदार निभाने वाली मालविका राज है। फिल्म में ये ऋतिक रोशन को लड्डू के नाम से भी पुकारती है। 
1564045809 malvika raj (1)
बतौर चाइल्ड एक्टर  ‘कभी खुशी कभी गम में काम करने के बाद मालविका बॉलीवुड से गायब हो गयी थी पर अब ये बॉलीवुड में कमबैक करने को पूरी तरह तैयार है। आपको बता दें मालविका जल्द ही  इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म  ‘कैप्टन नवाब’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। 
1564045816 malvika raj (2)
 मालविका बहुत ही जल्द इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर दिखाई देंगी। आपको बता दें मालविका  सोशल मैदा पर काफी एक्टिव रहती है और अपने मॉडलिंग के फोटोशूट्स शेयर करती है।
1564045824 malvika raj (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।