हर मौके को खास बना देंगे कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला के शानदार एथनिक ऑउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हर मौके को खास बना देंगे कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला के शानदार एथनिक ऑउटफिट

469716035184734710650597076607215717968368273n

अभिनेत्री ने हाल में सोशल मीडिया पर मस्टर्ड येलो कलर के सिल्क फैब्रिक शरारा सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, इस सूट पर जारी वर्क किया गए है

46974460818473471077059707403757604516629020n

दुपट्टे के चारों और गोल्डन कलर की लेस लगी हुई है, इस सूट के साथ आप भी कंट्रास्ट कलर के कुंदन बिग झुमके पेयर कर सकती हैं

470350531184734710950597072281416736172771669n

हेयर स्टाइल में आप हाफ कर्ल विद ओपन लुक रख सकती हैं, इस सूट को आप हल्दी सेरेमनी के अलावा किसी भी मौके पर पहनकर खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं

46786036818469929451059707725319808657646713n

यदि आप भी खुद को डीवा की तरह ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं, तो उनकी बेज कलर की सिक्विन वर्क नेटिड साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं

468107824184699294690597071675223350913045347n

इसके साथ अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी, इस तरह की साड़ियों के साथ बोल्ड मेकअप टच आपका लुक पार्टी में सबसे अलग दिखेगा

467976298184699294780597078138373505801098729n

ऐसी साड़ियां कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट रहती हैं, साथ में मैचिंग कलर की हील्स आपका लुक कंप्लीट कर देंगी

46323667610465309370139193773520553769421980n

शेफाली जरीवाला पिंक कलर के साटन फ्लोरल प्रिंट साटन लहंगे में बला की खूबसूरत लग रहीं हैं, साथ में उनकी बलून स्लीव्स डिजाइनर चोली लुक को और भी ज्यादा क्लासी बना रहीं हैं

46343124310731884337664943038736445252097682n

इस तरह के लहंगों के साथ स्टोन ज्वेलरी काफी जंचेंगी, साथ में आप मैचिंग बैंगिल्स भी कैरी कर सकती हैं

46330929411212192129958149016290861157389379n

एक्ट्रेस की तरह आप हेयर स्टाइल में जुड़ा लुक दे सकती हैं, साथ ही मिनिमल मेकअप इसके साथ आपका लुक और भी ज्यादा इन्हेंस कर देगा

46361010612297100682336997439593349591562343n

आप इस तरह का लहंगा फैब्रिक लेकर अपने टेलर से भी बनवा सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।