पाकिस्तान जाने से पहले Jyoti Malhotra ने की थी पूरी प्लानिंग, डायरी में मिले नोट से हुआ पर्दाफाश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान जाने से पहले Jyoti Malhotra ने की थी पूरी प्लानिंग, डायरी में मिले नोट से हुआ पर्दाफाश

ज्योति मल्होत्रा की डायरी से पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा

ज्योति मल्होत्रा की डायरी में पाकिस्तान यात्रा की विस्तृत योजना और वहां के अनुभवों का उल्लेख मिला है। इसमें उनकी भावनात्मक जुड़ाव और यात्रा के खर्चों के साथ-साथ विभिन्न शहरों और व्लॉग की स्क्रिप्ट का भी जिक्र है। इस डायरी ने जांच एजेंसियों को नई दिशा दी है और उनकी नीयत पर सवाल उठाए हैं।

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों के बीच, उनकी एक पर्सनल डायरी ने जांच को नई दिशा दे दी है। इस डायरी में पाकिस्तान विजिट के एक्सपीरियंस और वहां के इमोशनल अटैचमेंट को लेकर ज़िक्र किया गया है, जिससे उनकी नीयत और गतिविधियों पर सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच आइए जानते हैं कि इस डायरी में क्या कुछ लिखा है।

Jyoti Malhotra

“गिले-शिकवे मिट जाने चाहिए”

पुलिस द्वारा बरामद इस डायरी में ज्योति ने लिखा है, “पाकिस्तान से 10 दिन का सफर तय करके आज अपने वतन लौट आई हूं। वहां की आवाम से बेहद मोहब्बत मिली और यूट्यूब के सब्सक्राइबर फ्रेंड्स से भी मुलाकात हुई। लाहौर घूमने के लिए दो दिन मिले, जो बहुत कम थे।” इसके अलावा, उन्होंने लिखा, “सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक रहेंगी पर दिलों में जो गिले-शिकवे हैं वो मिट जाने चाहिए। हम सब एक ही धरती और मिट्टी के हैं।”

Jyoti Malhotra

सब कुछ किया से प्लान

डायरी में पाकिस्तान के कई शहरों के नाम, यात्रा के खर्च, व्लॉग की स्क्रिप्ट और वीडियो का भी ज़िक्र है। कुछ पन्नों में महाभारत, रामायण, रजिया सुल्तान, कुतुबमीनार, ब्राह्मण-क्षत्रिय जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संदर्भों के साथ-साथ तकनीकी शब्दों का प्रयोग भी किया गया है, जिससे जाहिर होता है कि ज्योति हर जर्नी से पहले रिसर्च करती थीं और अपनी स्क्रिप्ट पहले से तैयार रखती थीं।

Jyoti Malhotra

पुलिस ने ज्योति के मोबाइल, लैपटॉप, पैन कार्ड और बाकी ज़रूरी डाक्यूमेंट्स जब्त किए हैं, लेकिन यह डायरी क्यों पीछे छोड़ दी गई, इसको लेकर सवाल उठने लगा है। वहीं इसे जांच एजेंसियों की लापरवाही बताया जा रहा है।

Jyoti Malhotra

घर का ख्याल रखना

जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति नवंबर 2023 से मार्च 2025 तक पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के संपर्क में थीं। दानिश ने उन्हें पाकिस्तान भेजा, जहां उनकी मुलाकात सुरक्षा अधिकारियों शाकिर और राना शाहबाज़ से करवाई गई। ज्योति ने शाकिर का नाम अपने फोन में ‘जट्ट रंधावा’ के नाम से सेव कर रखा था ताकि शक न हो। डायरी में एक संदेश भी मिला “सविता, घर का ख्याल रखना…आई लव यू” जिसे कोड वर्ड माना जा रहा है और सुरक्षा एजेंसियां इसकी गहराई से जांच कर रही हैं।

Jyoti Malhotra

Cannes 2025 के रेड कारपेट पर Janhvi Kapoor ने लूटी महफिल, फैंस को आई Sridevi की याद

पिता को कोई जानकारी नहीं

ज्योति के पिता हरिश मल्होत्रा ने पहले कहा था कि उन्हें बेटी की पाकिस्तान यात्रा और उसके ऑनलाइन कार्य की जानकारी थी, लेकिन अब उन्होंने इन सब बातों से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उन्हें उनकी बेटी के पाकिस्तान दौरे की कोई जानकारी नहीं थी और वे उसके ऑनलाइन कार्य के बारे में भी अनजान हैं।

Jyoti Malhotra

कब हुई गिरफ्तारी

ज्योति मल्होत्रा को 17 मई को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। उनकी अगली अदालत में पेशी 22 मई को तय की गई है। इस डायरी के सामने आने से ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान कनेक्शन और उनकी गतिविधियों पर जांच एजेंसियों की नजर और भी गहराई से पड़ रही है। अब देखना यह है कि आगे की जांच में और क्या खुलासे होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।