साल 2024 की दिवाली, चलचित्र प्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाली हैं. क्यों? क्योंकि इस साल दिवाली पर बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में टकराने वाली हैं. एक तो Kartik Aryan की Bhool Bhulaiyaa 3. दूसरी Rohit Shetty की मल्टी स्टारर फिल्म Singham Again. जिसमें Ajay Devgn के साथ तमाम बड़े एक्टर्स नज़र आएंगे. दोनों ही फिल्मों के पास ये विकल्प है कि कोई एक पीछे खिसक जाए. वरना क्लैश से किसी एक फिल्म को नुकसान होना लगभग तय है. मगर फिर भी कोई भी हाथ पीछे खींचने को तैयार नहीं है. इस क्लैश पर अब ‘सिंघम अगेन’ की को-प्रोड्यूसर ने बात की है.