Rajkummar Rao की फिल्म में नजर आएंगी Jyothika, वाइफ के Bollywood कमबैक पर Suriya ने ऐसे किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rajkummar Rao की फिल्म में नजर आएंगी Jyothika, वाइफ के Bollywood कमबैक पर Suriya ने ऐसे किया रिएक्ट

साउथ की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक ज्योतिका बॉलीवुड में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार

साउथ फेमस एक्टर सूर्या इन दिनों अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीत रहे हैं और अपनी फिल्मों के चलते लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। मगर इस बार सूर्या की जगह उनकी वाइफ अभिनेत्री ज्योतिका सुर्खियों में छाई हुई हैं। साउथ सिनेमा की टैलेंटेड एक्ट्रेसेसे में से एक ज्योतिका जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं। 
1675146603 fd6bwulacaa0rhs 63374236bce5f
जीं हां साउथ अदाकारा ने इस बात का ऐलान खुद सोशल मीडिया पर किया है। ज्योतिका एक फिर बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करती नजर आने वाली हैं। ज्योतिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये जानकारी साझा की है कि वो बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म श्री से एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं।
1675146761 jyothika 1040611 1634214463
ज्योतिका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस के साथ राजकुमार राव के साथ श्री के डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी और निर्माता निधि परमार हीरानंदानी नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,  “भारी मन से ‘श्री’ के लिए अपने हिस्से को पूरा किया। मैंने अब तक जितने भी क्रू के साथ काम किया है, वो सबसे अच्छे क्रू में से एक है। मुझे इस मिनिंगफुल सिनेमा का हिस्सा बनाने के लिए तुषार एन निधि को धन्यवाद।”
1675146892 294799779 1341447053259426 6587283534168606059 n
इसी के साथ एक्ट्रेस ने राजकुमार राव की तारीफ करते हुए लिखा, “आपकी बहुत बड़ी फैन हूं राज, बॉलीवुड में सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है… आपसे बहुत कुछ सीखा है, एक अभिनेता के रूप में मैं इस टीम से जो कुछ वापस ले रही हूं वह है…ग्रोथ।” ज्योतिका के कमबैक की खबर ने उनके फैंस को खुश कर दिया है।

वही, ज्योतिका की इस पोस्ट पर उनके पति और फेमस एक्टर सूर्या ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्टर ने कॉमेंट कर लिखा, “यह अद्भुत यात्रा सभी का दिल जीत ले।” वहीं राजकुमार राव स्टारर ‘श्री’ पॉपुलर नेत्रहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला पर आधारित एक बायोपिक है। इस फिल्म में अलाया एफ और शरद केलकर भी अहम रोल में नजर आएंगे।
1675146910 screenshot 1
बता दें कि साउथ की चर्चिक अभिनेत्री ज्योतिका ने साल 1997 में प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपनी शुरुआत की थी। हालांकि ज्योतिका ने बॉलीवुड से ज्यादा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया है और उनकी वहां काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं। ज्योतिका ने साउथ के दिग्गज अभिनेताओं के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है जिसमें रजनीकांत से लेकर अक्किनेनी नागार्जुन का नाम भी शामिल है। 
1675146919 241702125 546881526395795 6036352116328343624 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो ज्योतिका जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘काथल: द कोर’  में नजर आएंगी।  इस फिल्म में एक्ट्रेस मलयालम सिनेमा के मेगास्टार ममूटी के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। द ग्रेट इंडियन किचन फेम जियो बेबी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक पारिवारिक ड्रामा बताया जा रहा है। फिलहाल काथल: कोर की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।