Jyothika Birthday Special: मुंबई में 70 करोड़ का बंगला, लग्जरी कारों का कलेक्शन, पति से ज्यादा है इस साउथ एक्ट्रेस की नेटवर्थ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jyothika Birthday Special: मुंबई में 70 करोड़ का बंगला, लग्जरी कारों का कलेक्शन, पति से ज्यादा है इस साउथ एक्ट्रेस की नेटवर्थ

4007346273039561391836206746242342351960781n

ज्योतिका 18 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी, ज्योतिका साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और करोड़ों में कमाई करती हैं

43640695511338519812260656650013240172132823n

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योतिका और सूर्या की नेटवर्थ 537 करोड़ है, दोनों ने कुछ समय पहले मुंबई में 70 करोड़ का घर लिया है

4296609033763166852416653153244431782006264n

फिलहाल वो मुंबई में रह रहे हैं, उनके बच्चे मुंबई में ही पढ़ रहे हैं

4512921151535595114021798960348327533991117n

ज्योतिका की नेटवर्थ की बात करें तो ये तकरीबन 331 करोड़ के आसपास है, ज्योतिका की नेटवर्थ पति सूर्या से ज्यादा है. उनके पास टोटल संपत्ति का 61.63 परसेंट है.

43307671411246507920670385716942653718020313n

वहीं सूर्या की बात करें तो उनकी नेटवर्थ तकरीबन 206 करोड़ रुपये है, उन्होंने फिल्म Kanguva के लिए 30 करोड़ चार्ज किया था

45418061312066467938612803459427755640127115n

बता दें कि ज्योति ने अपने करियर के पीक पर शादी की थी, लेकिन फिर उन्होंने फैमिली के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी. वो 7 साल तक फिल्मों से दूर रहीं

2717803539817277357490471422297969629430474n

उन्होंने 2015 में फिल्म 36 Vayadhinile से कमबैक किया था, एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं

4512921151535595114021798960348327533991117n

सूर्या और ज्योतिका अपनी एक फिल्म प्रोडेक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी चलाते हैं,उन्होंने इसका नाम अपने बच्चे दिव्या और देव पर ‘2D’ रखा है

4510664833241815041047718674503931004410663n

उनके कार कलेक्शन की बात करें तो इस लिस्ट में BMW 7 सीरीज (1.38 करोड़), ऑडी Q7 (80 लाख ज्यादा), मर्सिडीज बेंज (61 लाख) और जगुआर (1.10 करोड़) शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।